नदी संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु किया मटकुल नदी में श्रमदान
प्रयास सामाजिक संस्था कुकरावद एवं म.प्र.जन अभियान परिषद हरदा के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम कुकरावद में मटकुल नदी पर श्रमदान किया गया नदी गहरीकरण एवं पुनर्जीवन हेतु किये गए कार्य में प्रयास सामाजिक समिति के सदस्यों द्वारा श्रमदान में नदी की मिट्टी निकालकर नदी बचाओ सम्रद्धि लाओ के नारे भी लगाए साथ प्रयास संस्था के निदेशक नीरज गुर्जर ने श्रमदान कार्यक्रम में कहा कि हमें नदियोँ का संरक्षण करना होगा तथा हमारे प्रक्रति प्रदत्त जल स्रोतों को बचाना होगा हमें नदियोँ के दोनों और छोटे छोटे बबूल, खाकरा, अर्जुन, नीम, बॉस के पौधों का बीजारोपण करना ही पड़ेगा और नदियों के किनारों पर प्राकृतिक रूप से छोटे छोटे जंगलों को बढ़ने देना होगा और वर्षा जल को सहजना होगा तभी नदियोँ का जल स्तर ऊपर रहेगा !मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक राकेश वर्मा ने कहा कि हमें जन भागीदारी से श्रमदान के माध्यम से नदियोँ को बचाना होगा और जल ही जीवन आधार है महत्ता को समझना होगा! संस्था के श्रमदान कार्यक्रम प्रभारी में गणेश खोरे ने बताया कि प्रयास संस्था द्वारा समय समय पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित होंगे!इस कार्यक्रम में दुर्गेश खोरे, नितिन टाले, दीपक टाले, तिलक खोरे, केदार टाले, हरिओम खोदरे, रोहन पाटिल,सुमित सेमरे,प्रेमन खोरे, गौरव खोदरे,शरद काजवे,विशाल टाले, नवीन खोदरे,भगवानदास पीपलदे, राजेश जायसवाल सामाजिक कार्यकर्ता हरदा,युनुष खाँ और प्रयास संस्था कुकरावद के सदस्यगण उपस्थित थे!
0 टिप्पणियाँ