हरदा: पीड़गाव में हैवान दादा ने 4 लोगो के साथ मिलकर पोती को आग के हवाले किया,पोती की मौत
9 दिन बीतने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नही कर पाई
हरदा ब्यूरो चीफ राहुल जाट 7000789078
हरदा। बेटी है तो कल है कि बातें करने के इस दौर में लोगों के दिल की भावनाएं अभी भी नहीं पिघली हैं।एक तरफ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान अपने आप को बेटियों के मामा मानते है,लेकिन उनकी भांजियों के साथ इस तरह की घटना हो रही है।इसको लेकर कोई सुनने और देखने वाला नही है।आरोपी खुले आम घूम रहे है।आपको बता दे कि 31 मार्च 2021 की शाम को हरदा थानान्तर्गत ग्राम पीड़गांव में दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आई।एक नाबालिक बालिका को उसके खुद के दादा ने केरोसिन डाल कर आग के हवाले कर दिया।अग्निपीड़िता का हरदा जिला अस्पताल में इलाज किया, हालत बिगड़ने पर उसे इंदौर रिफर किया।जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय टीना भंवरे को दादा हरि प्रसाद भंवरे ने 4 लोगों के साथ मिलकर अपनी पोती को ही आग के हवाले कर दिया। घटना में हरिप्रसाद भवरे उसकी पत्नी कलीबाई व बेटी राजु बाई व राजू बाई की बेटी पिंकी ने टीना पर केरोसिन डाल कर आग के हवाले किया।परिजनों ने डायल 100 की मदद से टीना को जिला चिकित्सालय हरदा लाया गया। जहा रात भर डॉक्टरों द्वारा उपचार करने के बाद जब उसका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा तो उसे दूसरे दिन सुबह इंदौर रेफर कर दिया। इंदौर में इलाज के दौरान टीना की मौत हो गई। 9 दिन बीतने के बाद भी पुलिस आरोपियो को गिरफ्तार नही कर पाई।
- आखिर पुलिस इन लोगो को गिरफ्तार करने में क्यों? परहेज कर रही है।यह एक सवाल बना हुआ है।मृतक की मां मालती भवरे ने मीडिया को बताया कि 9 दिन बीतने के बाद भी इस मामले में अभी तक आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया गया।उन्होंने कहा कि मेरी लड़की ने इलाज के दौरान पूछे जाने पर घटना के बारे में भी बताया है, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग मोबाइल से की गई है। पुलिस अधीक्षक हरदा के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया। जिसकी सीडी भी इस आवेदन के साथ प्रषित की है।उन्होंने मांग की आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार किया जाए
0 टिप्पणियाँ