टिमरनी एसडीएम,तहसीलदार शासकीय रास्ते से अतिक्रमण नहीं हट पाने का मामला पहुंचा कलेक्टर के पास


हरदा रिपोर्टर राहुल जाट (7000789078) 

टिमरनी एसडीएम एवं तहसीलदार से ग्राम तजपुरा के शासकीय रास्ते से अतिक्रमण नहीं हट पाने का मामला पहुंचा कलेक्टर के पास पीड़ित किसान आवेदक ने दबंग अतिक्रमणकर्ता के खिलाफ आवेदन देकर कलेक्टर महोदय को अवगत कराया और बताया कि शासकीय रास्ते से टिमरनी एसडीएम एवं तहसीलदार से अतिक्रमण नहीं हट पाया आज जनसुनवाई में आवेदन देकर कलेक्टर महोदय से गुहार लगाई आवेदक आनंद पिता रेवाराम ग्राम तजपुरा ने आवेदन देकर बताया कि मेरे खेत तक जाने का जो शासकीय रास्ता है उस पर दबंग अतिक्रमणकर्ता अतिक्रमण कर लगातार फसल बोई जा रही है उक्त रास्ता खसरा नंबर 22 है जिसका आज से लगभग 4 माह पूर्व सीमांकन हो चुका था लेकिन सीमांकन के बाद भी उक्त दबंग अतिक्रमणकर्ता फिर से अतिक्रमण कर गेहूं फसल बोई गई गेहूं फसल कटने के बाद अब मूंग फसल को दी गई अतः कलेक्टर महोदय शीघ्र अति शीघ्र उक्त के रास्ते से अतिक्रमण हटाने की कृपा करें।