निशक्त विकलांग लोगों को घर - घर जाकर राशन दिया जा रहा
कन्नौद रिपोर्टर मांगीलाल मालवीय निशक्त - विकलांग लोगों को शासकीय उचित मूल्य की दुकान के द्वारा घर जाकर खाद्यान्न राशन दिया जा रहा है मुख्यमंत्री आर्शीवाद योजना के पालन हेतु घर जाकर राशन बांटा जा रहा है मंगलवार को शासकीय उचित मूल्य की दुकान निमासा के सेल्समैन मोहन जाट जिला अध्यक्ष सयुंक्त सहकारी विक्रेता देवास के द्वारा ग्राम इदिंरा पुरी की उपभोक्ता प्यारो बाई नादान को घर जाकर बायोमेट्रिक राशन दिया गया जिसमे सरपंच रमाबाई हरिओम कर्मा नोडल अधिकारी बिजेश जाट एवं ग्रामीण उपस्थित थे यह योजना हाल ही मे साशन के द्वारा चालु की गई है जिसके पालन पूरे देवास जिले किया जा रहा है इसमे एसे उपभोक्ता को लाभ मिलेगा इस योजना के तहत जिले में एकल परिवार है निशक्त- विकलांग है जो घर से राशन दुकान तक पहुँचने में सक्षम नहीं है घर जाकर राशन दिया जा रहा
0 टिप्पणियाँ