सरदार सिंह सोलंकी सब इंस्पेक्टर बने टीआई,भोपाल एसटीएफ मे पदस्थ हुये

    ---------------

            खातेगांव

खातेगांव देवास इंदौर सहित अनेक स्थानों पर अपनी सेवा देने वाले लोकप्रिय सबके चाहते मिलनसार कर्तव्यनिष्ठ पुलिस सब इंस्पेक्टर सरदार सिंह सोलंकी 

को टीआई के पद पर पदोन्नति मिली है । आप एसटीएफ भोपाल में अपनी सेवाएं देंगे, सरदार सिंह सोलंकी रिटायर्ड डिप्टी रेंजर खुमान सिंह सोलंकी के छोटे भाई हैं ।जिने अभी हाल ही में खातेगांव बन मंडल से रिटायरमेंट मिला है।