युवा कांग्रेस ने दिया ऊंट के मुंह में जीरा



देवास:- रिपोर्टर आनंद ठाकुर 

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऊट के मुंह में जीरा दिया और केंद्र सरकार और राज्य सरकार संदेश दिया कि पेट्रोल पर 20 पैसे एवं डीजल पर 23 पैसे कम करने कुछ नही होगा कम ही करना है तो 20, 30 रुपये कम करें। जिससे आम जन को भी राहत मिले।इस अवसर पर सीता मालवीय अशोक चौहान नरेश बैरागी भूपेश चौधरी सुरेश मालवीय जितेन मालवीय सोनू चौहान शुभम गौड़ अभिषेक चौहान शुभम मालवीय प्रत्यूष छोटू कान्हा गौड आदि