नगर भोरासा में अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा घर-घर पहुंचाया जा रहा है हरिद्वार से गंगाजल


देवास:- रिपोर्टर आनंद ठाकुर

 विश्व में कोरोना काल के चलते सभी लोग अपनी सुरक्षा को देखते हुए बाहर जाने से कतरा रहे हैं इसी के बीच भारतवर्ष में हरिद्वार में कुंभ का आयोजन हो रहा है जहां आम नागरिक जा नहीं पा रहे हैं शाही स्नानो से भी वंचित हैं इसी के चलते अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा घर-घर यज्ञ घर-घर संस्कार घर-घर गंगा घर-घर हरिद्वार कार्यक्रम का आयोजन करते हुए पूरे भारतवर्ष में गायत्री परिवार की ओर से आपके घर पहुंचा हरिद्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हे जिसमें हरिद्वार से भरकर गंगाजल पहुंचाया जा रहा है साथ ही मां गायत्री का चित्र विधि विधान से पूजा करने के लिए एक पुस्तक दी जा रही है जिसमें स्नान के समय होने वाले पूजन की भी विस्तृत जानकारी है व साथ ही गायत्री हवन के लिए भी विशेष रुप से पुस्तक में बताया गया है इसी कड़ी में नगर भोरासा में गायत्री परिवार समिति के द्वारा भोरासा नगर के डेढ़ सौ परिवारों में गंगाजल पहुंचाया जा रहा है समिति के वरिष्ठ सदस्य रामकिशन बजाज के द्वारा परिवार के मुखिया को गंगाजल व पुस्तक देकर समझाइश दी जा रही है कि कीस तरीके से आपको इसका उपयोग करना है नगर में गायत्री परिवार की ओर से रामकिशन बजाज, अनोखी लाल राठौर, मदन बैरागी, जय सिंह ठाकुर, राजेंद्र कुमार चौधरी बाबूजी, संतोष माली व अन्य सदस्य मिलकर नगर में घर घर जाकर घर घर दिया ग्य घर घर संस्कार घर घर गंगा वह घर घर हरिद्वार के संदेश को पहुंचा रहे हैं ।