ओम साईं राम फिलिंग सेंटर का शुभारंभ हुआ 



भौरासा प्रेस क्लब ने डीलर डॉ शशांक सिंह पवैया का सम्मान किया


रिपोर्टर आनंद ठाकुर

भौरासा निप्र भौरासा भोपाल हाईवे पर साईंराम फिलिंग सेंटर के नाम से भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन का शुभारंभ किया गया जिससे भौरासा नगर एवं  आसपास के ग्राम के लोगों  किसानों को काफी सुविधा मिल पाएगी वही इस अवसर पर भौरासा प्रेस क्लब द्वारा डॉ शशांक सिंह पवैया डीलर का  स्मृति चिन्ह गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया क्योंकि पेट्रोल पंप आपने ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए यहां पर डाला है उसके लिए नगरवासी आपके आभारी हैं कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि श्री प्रियदर्शी पांडा जी अध्यक्षता हर्षित गौर जी श्री विशेष अतिथि अभिजीत यादव जी श्री डॉक्टर डी आर पवैया जी विशेष सचिव अतिथि नगर पुरोहित संजय कुमार जोशी विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार यादव .जीवन सिंह ठाकुर संतोष गोस्वामी विशेष रुप से मंचासीन थे संचालन पवैया जी द्वारा किया गया वही आभार  सभी अतिथियो का माना