भोरासा कोरोना को रोकने के लिए फिर सक्रिय हुए  कोरोना योद्धा  

पुलिस प्रशासन और नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी मास्क नही पहनने वाले बैपरवा ह लोगों पर की चलानी कारवाही

देवास रिपोर्टर आनंद ठाकुर

फिर पैर पसारने लगी कोरोनावायरस के खिलाफ  भोरासा पुलिस प्रशासन  एवं नगर परिषद  द्वारा  संयुक्त रुप से मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ  चालानी कार्रवाई  की गई  वही मास्क पहनने की दी समझाइश दि गई लापरवाही ना करें 

एक बार फिर कोरोनो ने दस्तक दी है।इसी बीच नगर भौरासा में नगर पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी माया मण्डलोई एव उनकी टीम व थाना प्रभारी नीता देहअरवाल नेतृत्व में संयुक्त रूप से  बेपरवाह लोगो को मास्क न पहनें पर चलानी कार्यवाही की गई एव उनको समझाइश दी गई कि मास्क अवश्य पहने।इस कोरोनावायरस को हल्के में ना लें पिछली बार भी यह 2020 मार्च में ही आई थी कोरोनावायरस वही 2021 में भी मार्च में ही इसका दूसरा अटेक हुआ है तो आप लोग थोड़ा समझो मौके पर पुलिस  थाने  गौरीशंकर,इंद्रजीत दांगी,नितिन नामदेव,राहुल चौधरी, एव नगर परिषद से मैडम माया मैलोई के नेतृत्व में कमल सिंह गौड़ सहित आदि  कर्मचारी उपस्थित थे।