शहीद दिवस पर पौधारोपण कर किया बलिदानियों किया याद


रिपोर्टर राहुल जाट

प्रयास सामाजिक संस्था कुकरावद द्वारा शहीद दिवस के अवसर देशभक्ति के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीद भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव शहीद बलिदानियों की याद में शांति धाम पर तीन जामुन के पौधे लगाकर याद किया तीनो शहीदों को श्रद्धांजलि दी पौधों के संरक्षण करने संकल्प लिया इस अवसर प्रयास संस्था के निदेशक श्री नीरज गुर्जर ने कहा वीर सपूतो की देशभक्ति पर बलिदान देने वाले भारत सपूतों को सादर नमन करते है!हमारे शहीदों ने हमारी समाज को संदेश दिया कि समाज मे सजग होकर राष्ट्र निर्माण में आप हम सभी आगे आये देश हित में सहयोग करें यही शहीदो को सच्ची श्रद्धाजंलि होगी!इस अवसर प्रयास संस्था के समन्वयक श्री सोनू काजवे ने कहा कि हमारे वीर सपूतों की देशभक्ति हम स्वतंत्र भारत में रह रहे उन्हें सादर नमन करते है!पौधरोपण कार्यक्रम में तिलक खोरे, रोहन पाटिल, गौरव खोदरे, दुर्गेश, शुभम, सुरेंद्र, श्री, सहित प्रयास संस्था सदस्य उपस्थित थे!