आज दिनांक 23 मार्च 2021 को यूथ फॉर नेशन के द्वारा स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा में शहीदे आजम भगत सिंह,सुखदेव एवं राजगुरु की जयंती शहीद दिवस के रुप में मनाया गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रभा सोनी, पूर्व प्रशासकीय अधिकारी वी के विछोतिया, डॉ धीरा शाह, डॉ, एस. बिले, डॉ एस. सोलंकी, श्री व्ही.के.अग्रवाल एवं समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राये उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉक्टर सोनी ने विद्यार्थियों को उद्बोधन देते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत हमें ऐसे महापुरुषों की स्मृति करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। डॉ वीके विछोतिया ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह राजगुरु ऐसे युवा थे जिन्होंने अपनी युवावस्था में फांसी के फंदे को हंसते-हंसते स्वीकार किया और अपना सर्वस्व मां भारती पर न्योछावर कर दिया आज का यह कार्यक्रम यूथ फॉर नेशन के युवाओं के द्वारा किया गया यह बहुत ही प्रशंसा का विषय है। उद्बोधन के पश्चात समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने तीनों देशभक्तों की चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित की इस दौरान समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्रा छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र सिंह तोमर ने किया एवं अंत में रजत शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ