"शासकीय आदर्श महाविद्यालय में साप्ताहिक फेकल्टी  डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन"


कैपेसिटी बिल्डिंग फॉर टीचर इन हायर एजुकेशन एंड देयर इंपॉवरमेंट विथ मल्टी डायमेंशनल स्किल।

रिपोर्टर राहुल जाट

शासकीय आदर्श महाविद्यालय हरदा में राष्ट्रीय स्तर पर साप्ताहिक फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम दिनांक 15/03/2021 से 20/03/2021 तक सफलतापूर्वक संचालित किया गया।इसमें देश विदेश से लगभग 700 प्रतिभागी जुड़े। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा किया गया किया गया इसकी संयोजक डॉ मीनाक्षी राठी डॉ मीनाक्षी सह संयोजक रितिका डोंगरे आयोजन सचिव धर्मेंद्र शाक्य एवं आयोजन सह सचिव कृष्ण कांत मलाजपुर ए रहे कृष्णकांत मलाजपुर रहे मुख्य अतिथि अशोक कडले डायरेक्टर मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी भोपाल एवं प्रोफेसर महेंद्र सिंह रघुवंशी अतिरिक्त संचालक नर्मदा पुरम संभाग मुख्य संरक्षक डॉ प्रभा सोनी प्राचार्य शासकीय स्वामी विवेकानंद पीजी महाविद्यालय हरदा संरक्षक कविता जैन शासकीय आदर्श महाविद्यालय हरदा रहे

इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिन डॉ अनुराधा गोस्वामी बीएसएस कॉलेज भोपाल द्वारा आधुनिक तकनीकी की जानकारी दी गई द्वितीय दिन डॉ एस के मिश्रा विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा न्यू एजुकेशन पॉलिसी २०२० पर अपने विचार व्यक्त किए गए तीसरे दिन डॉ रुपाली मैनन पुणे द्वारा ऑनलाइन टीचिंग एवं e-content विषय पर तथा चौथे दिन डॉक्टर संगीता संगीता जौहरी रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल ने आउटकम बेस्ड एजुकेशन एवं पांचवे दिन डॉ दर्शना सुबरेवाल सेज विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा प्राचीन से आधुनिक तक टीचिंग एवं लर्निंग प्रोसेस के बारे में जानकारी दी गई छठवें दिन सभी प्रतिभागियों द्वारा फीडबैक प्रदान किए गए एवं अंतिम दिवस सातवें दिन ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया आभार प्रदर्शन सुश्री रितिका डोंगरे द्वारा किया गया सभी प्रतिभागियों द्वारा इस पूरे कार्यक्रम की बहुत ही सराहना की की गई इसके सफलतापूर्वक संचालन हेतु महाविद्यालय परिवार को बधाई प्रेषित की गई|