खातेगांव मे संस्था अभिनव द्वारा निशुल्क सिलाई, कढाई, बुनाई सेंटर का शुभारंभ हुआ।


---------------------------------

        अनिल उपाध्याय

           देवास/ब्यूरो

खातेगाँव नगर की मानवसेवी सामाजिक संस्था स्वर्गीय अभिनव सामाजिक सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा निःशुल्क सिलाई, कढ़ाई, बुनाई सेंटर एवं प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय मिडिल स्कूल में संपन्न हुआ। 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षैत्रीय विधायक पं. आशीष शर्मा थे, विशेष अतिथि के रूप में पूर्व अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष साँवल सिंह यादव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी दिनेश यादव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एडवोकेट निलेश जोशी, भाजपा जिला महामंत्री नरेंद्र चौधरी, प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेंद्र मौर्य, समाजसेवी विनोद यादव, रामसिंग यादव, गुलाब सिंह यादव, उमेश गुर्जर, रक्तदाता नरेंद्र कंसल (इंदौर) व जितेंद्र नितिन पटेल (देवास) मंचासीन थे। आगत अतिथियों का स्वागत रवि यादव, नारायण उज्जैनिया, अर्जुन यादव, उमेश बाबा, अखिलेश यादव, रितेश लोधा, पंकज यादव,गोपाल यादव, मनीष यादव,दीपक अग्रवाल, ध्रुव अग्रवाल, राजेश सोलंकी, विजय यादव,अंकित यादव, व उमेंद्र मरकाम आदि ने किया।

संस्था अध्यक्ष श्रीमती दीपा विजय माधव ने संस्था द्वारा किए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों से अवगत कराया, इस अवसर पर नगर के खेल व योग शिक्षक बालकृष्ण यादव, शिक्षक मनोज शर्मा, जय जाधव, योगेश शर्मा सहित रक्तदान महाभियान में सतत भागीदारी निभाते आ रहे नरेंद्र कंसल (इंदौर) जितेंद्र पटेल (देवास) को शाल, श्रीफल, व प्रशस्ति पत्र देकर उनका भावपूर्ण सम्मान किया गया, वही प्रतिभावान खिलाडी में बहिन राखी यादव व अंकित यादव को भी संस्था को बैनर तले सम्मान किया गया।। ५० से अधिक बालक बालिकाओ को खेल पोशाक या वितरण किया गया । नि:शुल्क सिलाई सेंटर हेतु उपस्थित महिलाओं में पंजीयन हेतु अपार उत्साह देखा गया। इस अवसर पर विधायक शर्मा ने विधायक निधि से संस्था को पचास हजार रूपए देने की स्वीकृति प्रदान की।

कार्यक्रम का संचालन विजय यादव 'सरल', व आभार प्रदर्शन संस्था अध्यक्ष श्रीमती दीपा विजय माधव ने व्यक्त किया।।