कोविड 19 संक्रमण में शाला बंद होने पर भी बच्चों की निशुल्क शिक्षण देकर गांव में शैक्षणिक वातावरण बनाया:बीईयो श्री किशन उईके
--------------------------------------
अनिल उपाध्याय
देवास ब्यूरो
लाकडाउन के समय में मोहल्ला कक्षा संचालित करने वाले प्रेरक युवा साथियों का समावेश संस्था द्वारा सम्मान समारोह साई गार्डन खातेगांव में आयोजित किया गया. जिसमें 9 जनशिक्षा केन्द्र के 148 प्रेरक साथियों भाग लिया l
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री किशन लाल उईके और ब्लाक अकादमिक समन्वयक व जनशिक्षक और टी आर आई से अभिषेक व्यास थे l
कार्यक्रम में शिक्षा के गीत के बाद केन्द्र समन्वय शाकिर पठान द्वारा समावेश संस्था के कामों की जानकारी दी गई l शिक्षा क्वार्डिनेटर योगेश मालवीया मोहल्ला कक्षा के उद्देश्य, प्रकिया और युवाओं द्वारा निशुल्क अध्यापन कराकर गांव में शैक्षणिक वातावरण पर रिपोटिंग गई। बीएसी हरिप्रसाद रोचक, गंगाप्रसाद मालवीया, रेवाराम
कामले और जनशिक्षक राजीव बोहरे, गोविन्द चौबे,नारायण तिवारी, बनवारी पंचोली व दिनेश राठौर ने मोहल्ला कक्षा और शिक्षा से जुड़े विचार व्यक्त किये l
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री किशन उईके कहा कि युवा साथियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में निशूल्क शिक्षा देकर सराहनीय कार्य किया है. कोविड के कारण शालाओं के बंद होने पर भी आपने शिक्षण के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किया हैl
यह समारोह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान देवास के प्राचार्य राजेन्द्र सक्सेना व्याख्याता रिचा सक्सेना , नरेन्द्र ठाकुर और जिला शिक्षा केन्द्र से डीपीसी एच. एल. खुसाल, सहायक जिला परियोजना समन्वयक रेनू गुप्ता का मार्गदर्शन में रहा l
बीआरसी रामदेव सरलाम में युवाओं के शिक्षण क्षेत्र में किये सहयोग की सराहना की l
अंत में सभी युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया l कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार वक्त शिक्षा क्वार्डिनेटर फिरोज खान द्वारा किया हैl
कार्यक्रम को सफल बनाने में विजेंद्र, भाग्यश्री, के.डी. बेनर्जी, प्रहलाद, शांतिलाल, विकास, सुनिल, राकेश, नोशाद, अभिषेक, हरिओम का योगदान रहा l
0 टिप्पणियाँ