सोनकच्छ/ भौरासा
भौरासा नगर परिषद के प्रशासक अब होंगे चौरसिया
भोरासा - रिपोर्टर आनंद ठाकुर
नगर परिषद भोरासा कि कांग्रेस सासित परिषद का कार्यकाल 8 जनवरी को समाप्त हो गया था इसके बाद नगर परिषद की कमान सीएमओ व प्रशासक के हाथों में दे दी गई थी तब सोनकच्छ तहसीलदार जी एस पटेल को भोरासा नगर परिषद का प्रशासक नियुक्त किया गया था जिसके बाद उनका ट्रांसफर यहां से देवास हो गया तब पिछले 1 माह से भोरासा नगर परिषद में प्रशासक का पद खाली पढ़ा हुआ था जिस पर आज भोरासा के नायब तहसीलदार अभिषेक चौरसिया को देवास जिला कलेक्टर के द्वारा भोरासा नगर परिषद प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया जिन्होंने आज नगर परिषद भोरासा में पहुंचकर प्रशासक का पद भार ग्रहण किया पद ग्रहण करने पर नगर परिषद सीएमओ श्रीमती माया मंडलोई व सभी कर्मचारियों ने इनका पुष्प माला पहनाकर व मिठाई खिला कर स्वागत किया पद ग्रहण करने के तुरंत बाद ही प्रशासक महोदय से नगर की मुख्य समस्याओं को लेकर भौरासा प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज शुक्ला के साथ प्रेस क्लब सदस्यों ने चर्चा की जिस पर उनके द्वारा कहा गया है कि मैं आज से ही सीएमओ मैडम से चर्चा कर कर स्थिति को समझ कर इन सभी समस्याओं का निराकरण जल्द करवाने का प्रयास करूंगा और नगर के नागरिकों के हित में यह कार्य जल्द ही संपन्न हो ऐसा प्रयास हमारे द्वारा किया जाएगा जिसमें मुख्य रुप से नल जल योजना के चलते जो नगर की सड़कें खुदी पड़ी हुई है व धूल के गुबार यहां पर दिनभर उड़ते रहते हैं इस मामले में जल्द ही ठेकेदार को नोटिस देकर कार्य संपन्न करने का आदेश निकालने की बात भी प्रशासक महोदय द्वारा कही गई है ।
0 टिप्पणियाँ