.
चौकी करताना थाना टिमरनी जिला हरदा
उपरोक्त विषय में लेख है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल सर के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान सर व श्रीमान एसडीओपी महोदय टिमरनी श्री आरके गहलोत सर व थाना प्रभारी महोदय टिमरनी साहू सर् के मार्गदर्शन में नाबालिग गुम व अपह्रत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में चौकी करताना थाना टिमरनी पुलिस द्वारा 06 दिवस के अंदर ही अपहृत हुई नाबालिक बालिका उम्र 16 वर्ष निवासी गोंदगाँव खुर्द को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11/03/2021 को गोंडागांव खुर्द क्षेत्र की 16 वर्षीय नाबालिक बालिका अचानक लापता हो गई थी जिसके संबंध में पुलिस थाना टिमरनी द्वारा अपराध क्रमांक 167/21 धारा 363 भा द वि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त नाबालिक बालिका की विगत 1-2 वर्ष से मोंटी उर्फ मोहित नि गोंडागाओं से दोस्ती हो गई थी और मोहित द्वारा लगातार नाबालिग बालिका को फोन पर व सीधे मिलकर शादी करने के लिए बहलाया फुसलाया जा रहा था और इसी योजना के तहत आरोपी के द्वारा नाबालिक बालिका को अपने साथ इंदौर ले जाया गया और अपने कब्जे में रखा गया, पुलिस की टीम द्वारा प्रकरण में तत्परता व गंभीरता से कार्यवाही कर उक्त नाबालिक अपहृता को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया और आरोपी मोहित को गिरफ्तार किया गया तथा प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि व पाक्सो एक्ट की धाराओं का इजाफा किया गया, कार्यवाही में वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना टिमरनी के थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू,उप निरी अविनाश पवार, सउनि गोस्वामी, आरक्षक आरक्षक राजेश परते, शैलेन्द्र राजपूत, व चौकी स्टाफ द्वारा अहम भूमिका का निर्वहन कर नाबालिक अपहृता को आरोपी के कब्जे से मुक्त कराया गया है, तथा परिजनों के सुपुर्द किया गया था!
0 टिप्पणियाँ