भारतीय किसान संघ तहसील टिमरनी द्वारा रीता डेहरिया अनुविभागीय अधिकारी टिमरनी को ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन में 30 मार्च 2021 को शाम लगभग 5:30 बजे के आसपास अजनई उप नहर के मेन गेट पर विधायक माननीय श्री संजय शाह जी द्वारा क्षेत्रीय किसानों की पानी की समस्या को लेकर धरना दिया गया था, धरना समाप्त होने के बाद , श्रीमान रोहित सोनी प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी एवं सबइंजीनियर अजनईअनुभाग टिमरनी के साथ एकत्रित भीड़ में से किसी शरारती तत्व द्वारा पीछे से झूमा-झटकी करते हुए मारपीट की गई।
भारतीय किसान संघ इस अप्रिय घटना का घोर विरोध करते हुए निंदा करता है
भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष दीपचंद नवाद ने बताया कि जिस अजनई उपनहर पर प्रतिवर्ष नहर जल पूजन कर सिंचाई विभाग के अधिकारियों का सम्मान किया जाता है, इस उप नहर पर कई बार सिंचाई विभाग के सब इंजीनियर से लगाकर चीफ इंजीनियर तथा जिलाधीश महोदय का भी सम्मान हुआ हो, उस उपनहर पर इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाला कोई शरारती तत्व ही हो सकता है
किसान संघ द्वारा मांग की जाती है कि प्रकरण की जांच कराकर वास्तविक दोषी व्यक्ति पर शीघ्र कार्यवाही की जावे।
ज्ञापन देते समय भारतीय किसान संघ के विनोद पाटिल एवं दीपचंद नवाद उपस्थित थे
दीपचंद नवाद
अध्यक्ष
भारतीय किसान संघ
तहसील टिमरनी
M-9826536629
0 टिप्पणियाँ