नेमावर केे गुराडिया फाटे पर भूसे के गोदाम में लगी आग, दमकल की कन्नोद -खातेगांव की 2 गाड़ियों ने पाया आंग पर काबू
-------------------------------------
अनिल उपाध्याय
नेमावर /देवास
इंदौर -बैतूल हाईवे 59 a पर नेमावर के पास स्थित गुराडिया फाटे पर राशि फ्यूल्स भूसे के गोदाम में आग लग लगने के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया. नेमावर नगर परिषद की दमकल खराब होने से और टैंकरों के जनरेटर बंद पड़े होने से स्थिति और भयानक हो गई ।लेकिन नगर परिषद कन्नोद-खातेगांव के जांबाज सीएमओ अनिल जोशी ने एसडीएम संतोष तिवारी के निर्देश पर बड़ी ही तत्परता के साथ कन्नोद और खातेगांव की दमकल को रवाना कर स्वयं मौके पर पहुंचे दमकल की 2 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया अन्यथा क्षेत्र में बड़ा अग्नि कांड घटने से इनकार नहीं किया जा सकता था।. साथ ही इलाके में धुआं भर जाने के कारण वही मार्ग से गुजर रहे वाहन चालको व आसपास खड़े लोगों को दूर किया गया. मंगलवार दोपहर को नेमावर के गुराडिया फाटे के पास आशिश यादव के राशि फ्यूल्म नामक भूसे के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने की घटना की जानकारी वहा से गुर्जर रहे बबलू गुर्जर ने दी आग लगने का कारण साफ नहीं है. दमकल की खातेगांव-कन्नोद की 2 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित किया है. हालांकि इलाके में काफी ज्यादा धुआं होने से आस-पास खड़े लोगों को दूर किया गया.वही मार्ग से गुजर रहे वाहनो को सावधाऩी के साथ रवाना किया लेकिन तब तक 450 से 550 टन भूसा जलकर राख हो चुका था। जिससे
भूसे के गोदाम में आग लगने से लाखों के नुकसान हुआ है, जिस समय घटना हुई, उस समय गोदाम में कोई मौजूद नहीं था. होली की छुट्टी के चलते गोदाम खाली था. गोदाम कफी बडा
था, इस वजह से आग बुझाने में काफी मुश्किल हुई इस बात की थी कि आग पर पूरी तरह से काबू पाया जाए, जिसमें काफी हद तक दमकल को सफलता हाथ लग चुकी है।आग लगने की सूचना मिलने के कुछ मिनटों में खातेगांव -कन्नोद की दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. नहीं तो हादसा बड़ा हो सकता था. आसपास के हिस्से में भी आग अपना कहर बरपा सकती थी. होली के त्यौहार पर भी एक तरफ जहां पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही, तो वहीं दमकल ने भी अपना कर्तव्य बखूबी निभाया, जिससे बड़ा हादसा नहीं हुआ. लेकिन नेमावर नगर परिषद की खराब दमदम एवं टूटे-फूटे पानी के टैंकर और बंद पड़े जनरेटर की स्थिति के चलते नेमावर के जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों में रोष देखा गया।
उधर नेमावर नगर परिषद की पार्षद अनुराधा जोशी ने सीएमओ अशोक कुमार भमोतिसा की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं ।उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के बावजूद भी ना तो दमकल ना ही पानी के टैंकर और ना ही जनरेटरो ठीक करवाया गया है। यदि खातेगांव कन्नोद की दमकल समय पर नहीं पहुंचती तो क्षेत्र में बड़ा अग्निकांड घटित हो सकता था ।उन्होंने डीएम देवास एवं क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा से मांग की है कि लापरवाह सीएमओ को तत्काल हटाया जाए अन्यथा उन्हें नागरिकों के साथ सीएमओ को हटाने के लिए विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा।
0 टिप्पणियाँ