कृषि मंत्री श्री कमल पटेल एवं संस्कृति मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने खातेगांव के ग्राम संदलपुर में गेहूं, चना खरीदी का किया शुभारंभ प्रदेश में अब किसान कैंटिन खोली जाएगी, जहां मिलेगी किसानों की उपयोगी वस्तुएं-मंत्री श्री पटेल प्रदेश सरकार किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है-मंत्री सुश्री ठाकुर

किसानों को उपार्जन केंद्र पर सुविधाएं कराई जा रही है उपलब्ध-विधायक श्री शर्मा

जिले में गेहूं 2583.64 क्विंटल की हुई खरीदी


-------------

अनिल उपाध्याय देवास/ब्यूरो

 प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल एवं पर्यटन, संस्कृति, अध्यात्म मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने देवास जिले के खातेगांव विकासखंड के ग्राम संदलपुर में नर्मदा वेयर हाउस पर गेहूं एवं चना उपार्जन का शुभारंभ किया। मंत्री श्री कमल पटेल, मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर एवं विधायक श्री आशीष शर्मा ने सबसे पहले उपार्जन मुहूर्त पर ग्राम जामनेर के कृषक शुभम पटेल को तिलक लगाया गया तथा पुष्पमाला पहनाकर एवं साफा बांधकर स्वागत किया तथा उनसे 7 क्विंटल चना खरीदा। इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे पर चना को तौला गया। कार्यक्रम की शुरूआत कन्या पूजन के साथ की गई। इस दौरान विधायक श्री आशीष शर्मा, कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला, एसडीएम खातेगांव श्री संतोष तिवारी, तहसीलदार अलका एक्का जनप्रतिनिधिगण अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण व कृषकगण उपस्थित थे। इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में अब किसान कैंटिन खोली जाएगी, जहां किसानों को मिलेगी उनके उपयोग की वस्तुएं जैसे खाद, बीज, दवाई सहित अन्य कृषि की सामग्री। उन्होंने कहा कि किसान हमारा अन्न दाता है। किसानों की आय को दोगुना करने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान कटिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी, इसका पूरा ध्यान प्रदेश सरकार रख रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अटल किसान क्लिनिक मंडियों में खोले जाएंगे, जहां किसानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि शीघ्र ही एग्रो इंडस्ट्रीज लगाएंगे जिसमें किसान उत्पादन को एमआरपी पर बेच सकेंगे। खेती को लाभ का धन्धा बनाने के लिये जरूरी है कि किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य मिले। प्रदेश में गेहूं, चना, सरसों, मसूर की खरीदी की जा रही है, इसका फायदा प्रदेश के किसानों को मिलेगा।


उन्होंने बताया कि पहले किसानों से चना खरीदने की सीमा 13 क्विंटल थी जिसे केन्द्र सरकार से चर्चा कर 20 क्विंटल कराई गयी। अब प्रतिदिन चना खरीदी लिमिट समाप्त कर दी गयी है। किसानों की पूरी उपज सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदेगी। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर गेंहू से पहले चना, मसूर, सरसों की खरीदी करने पर मंडिया में दाम बढ़ेंगे जिसका लाभ किसानों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि सरसों का समर्थन मूल्य 4650 रूपये है, लेकिन मंडियों में अभी 5600 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है। इससे किसानों को लगभग 50 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर का फायदा होगा। उन्होंने बताया कि चने का समर्थन मूल्य 5100 रूपये है और मंडियों में अभी 5000 रूपये चल रहा है जिसके बढ़ने की संभावना है।


कार्यक्रम में मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान किसानों की आमदनी दोगुनी करने और किसानों की बेहतरी के लिये लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने उर्पाजन केन्द्र चलाने वाली स्व सहायता समूह की महिलाओं को पूरी निष्ठा और लगन से काम करने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि व मुख्यमंत्री सम्मान ‍निधि के अलावा अन्य कई योजनाएं संचालित की जा रही है, जिनके माध्यम से किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान की जा रही है।


विधायक श्री आशीष शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की हर प्रकार की समस्याएं दूर करने के लिए कटिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान स्वयं भी एक किसान हैं और वे किसानों की तकलीफ को समझते हैं। सभी किसान निश्चिंत रहें। सरकार किसानों की किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने देंगी। उन्होंने कहा कि किसानों को उपार्जन केंद्र पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों की प्रीमियम राशि जमा होने के बाद भी बीमा का लाभ नहीं मिला उन्हें बीमा का लाभ दिलाने की कार्यवाही तेजी से चल रही है।


1975 रुपये प्रति क्विंटल पर हो रही है खरीदी

एफएक्यू क्वालिटी का गेहूं लेकर आने की अपील


     कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने कहा कि रबी उपार्जन 2020-21 के तहत जिले में स्थापित किये गये उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विंटल के मान से गेहूं की खरीदी की जा रही है। खरीदी केन्द्रां पर किसानों से कहा गया है कि वे एफएक्यू क्वालिटी का ही गेहूं लेकर आयें। एफएक्यू क्वालिटी का मतलब गेहूं पूरी तरह से सूखा हो, निर्धारित मात्रा 12 प्रतिशत से अधिक नमी न हो, गेहूं में मिट्टी, सुकला न हो, गेहूं बदरंग एवं क्षतिग्रस्त न हो, इसका ध्यान रखा जाये। खरीदी केन्द्रों पर कोविड-19 की गाईड लाइन का कढाई से पालन करते हुये, मास्क का उपयोग करें एवं आपस में दूरी बनाकर रखे।


जिले में 2583.64 क्विंटल की हुई खरीदी


     जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले में रबी उपार्जन के तहत आज 220 किसानों से 2583.64 क्विंटल गेहूं की फसल खरीदी गई। चना खरीदी में 03 किसानों से -8.50 क्विंटल खरीदी की गई।