" यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों एवं राहगीरों से पंप्लेट्स एवं ऑडियो संदेश , व स्टीकर के माध्यम से सड़क दुर्घटना से बचने व यातायात नियमों के पालन हेतु की जा रही है अपील "
रिपोर्टर राहुल जाट
आज दिनांक 25 जनवरी 2021 को पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्री गजेंद्र सिंह वर्द्धमान के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात सूबेदार वर्षा गौर एवं हमराह थाना स्टाफ द्वारा '32 वाॅ सड़क सुरक्षा माह' के अंतर्गत शहर के मुख्य मार्गों व बाजार क्षेत्र में वाहन चालकों को आॅटो में यातायात नियमों का आडियो संदेश बजाने के साथ- साथ , पंप्लेट्स ,व स्टीकरों के माध्यम से लगातार यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है | आज विशेषकर तेज गति से वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु तेज गति से वाहन न चलाने की समझाइश दी गई साथ ही तेज गति से वाहन ना चलाएं वाले स्टीकर वाहनों पर लगाए गए व दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, दो से अधिक सवारी ना बैठने, फोन पर बात करते हुए वाहन ना चलाने, बिना लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन एवं बीमा के वाहन न चलाने ,शराब पीकर वाहन न चलाने, नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन न चलवाने जैसे यातायात संबंधी आवश्यक नियम का प्रचार किया गया |
0 टिप्पणियाँ