खातेगांव में जवाहर चौक पर कांग्रेस ने किया झंडा वंदन
----------------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव
प्रतिवर्षानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खातेगांव के द्वारा 72 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जवाहर चौक चौपाटी पर कांग्रेस परिवार साथियो सहित ध्वजारोहण किया गया प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष कमलनाथजी के संदेश का वाचन ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष मोहन बिलोदा ने किया उपस्थित पूर्व जिला योजना समिति सदस्य गौतम बंटू गुर्जर, पीसीसी सदस्य सुनील यादव,किसान कांग्रेस अध्यक्ष चिमना बांता,पूर्व मंडी अध्यक्ष पालकराम भादू,युवक काँग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राजवीर कुड़िया,पार्षद कमल कासलीवाल,पूर्व पार्षद शेलेष यादव,मुकेश नाईक,डॉ सुरेश व्यास,ऐडवोकेट सुरेशचन्द्र दुबे,नंदू काला,दीपक राठौर,सोनू धारवा,रघुवीर पंवार,मानू सोलंकी,आकाश दुबे,पवन वर्मा,अजित दुबे,अन्नू बहोरे,शाहिद शाह,गोपाल यादव,इरशाद पटेल,लोकेश उदयवाल,रोहित वैरागी आदि थे।
0 टिप्पणियाँ