32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत यातायात नियमों के पालन का संदेश देने हेतु जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक हरदा द्वारा मोटरसाइकिल (हेलमेट )रैली को दिखाई गई हरी झंडी

 


रिपोर्टर राहुल  जाट

आज दिनांक 21 जनवरी 2021 को जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक हरदा के निर्देशन में शहर में 32वाॅ सड़क सुरक्षा माह जिसकी थीम "सड़क सुरक्षा -जीवन रक्षा" है ,के अंतर्गत यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु थाना यातायात से दोपहिया वाहन (हेलमेट ) रैली निकाली गई इस दौरान सर्वप्रथम जिला कलेक्टर द्वारा उपस्थित समस्त वाहन चालकों, नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों , सामाजिक कार्यकर्ताओं, व उपस्थित समस्त पुलिस बल को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई , इसके उपरांत जिला कलेक्टर हरदा व पुलिस अधीक्षक द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाई गई | रैली का मूल उद्देश्य न केवल मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने का संदेश देना था, बल्कि यातायात नियमों से सुसज्जित ऑटो में बज रहे ऑडियो संदेश के माध्यम से सुरक्षित जीवन हेतु यातायात नियमों जैसे धीमी गति से वाहन चलायें ,रॉन्ग साइड से ओवरटेक ना करें, मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन ना चलाऐ, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी या अधिक ना बैठाए , शराब पीकर वाहन न चलाए, कार में हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करते हुए वाहन चलायें आदि का संदेश देना भी था| इस रैली में 50 से अधिक युवक /युवतियों व थाना यातायात के जवानों ने वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर ही दो पहिया वाहन चलाने के साथ ही उनकी मोटरसाइकिलों पर लगे यातायात स्लोगन (संदेश )के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया | रैली थाना यातायात से प्रारंभ हो प्रताप टॉकीज ,टांक चौराहा ,चाणक्य चौक ,घंटाघर, खेड़ी पुरा नाका, बायपास होते हुए ट्रैफिक थाने में समापन हुई |