हरदा खेलों में भी बनेगा नंबर वन- कमल पटेल
ग्राम करताना में राष्ट्रीय शूटिंग बॉल स्पर्धा के समापन समारोह में युवाओं से किया खेलों में सक्रिय होने का आव्हान
रिपोर्टर राहुल जाट
हरदा। किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिले के युवाओं से खेल स्पर्धाओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने और जिले का नाम रोशन करने का आव्हान किया है। ग्राम करताना में राष्ट्रीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता के फायनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जिले में खेल सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
ग्राम करताना में राष्ट्रीय शूटिंग बॉल स्पर्धा का यह तीसरा आयोजन है। स्पर्धा के फायनल में पहुंची राजस्थान और उत्तर प्रदेश की टीम में रोचक मुकाबला हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने जीत हासिल की। स्पर्धा के समापन समारोह में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि हरदा हर मामले में नंबर वन है, इसे खेलों में भी नंबर वन बनाना है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा में खेल के मैदानों का विकास कर अभ्यास के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की घोषणा की। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि वह बॉलीबॉल के खिलाड़ी थे, खेल के कारण ही उन्हें इंदौर जाकर पढ़ने का अवसर मिला, उन्होंने कहा कि खेल जीवन के लिए आवश्यक है इससे शरीर स्वस्थ रहता है और आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम में विधायक आशीष शर्मा, किसान नेता और खिरकिया जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुदीप पटेल डूडी, जिला भाजपा अध्यक्ष अमरसिंह मीणा पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल नेहरू युवा केंद्र अधिकारी मोनिका चौधरी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रतिभागी टीम के खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उनसे खेल भावना के अनुरूप प्रदर्शन का आव्हान किया
0 टिप्पणियाँ