" यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों एवं राहगीरों को पंप्लेट्स एवं ऑडियो संदेश के माध्यम से बताए जा रहे हैं यातायात नियम , पालन करने हेतु की जा रही है अपील "

 


रिपोर्टर राहुल जाट

  आज दिनांक 22 जनवरी 2021 को पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्री गजेंद्र सिंह वर्द्धमान के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात सूबेदार वर्षा गौर एवं हमराह थाना स्टाफ द्वारा '32 वाॅ सड़क सुरक्षा माह' के अंतर्गत थाना यातायात के सामने छिपानेर रोड , बायपास , प्रताप टॉकीज , घंटाघर, शहर के विभिन्न स्थानों पर पैदल राहगीरों एवं वाहन चालकों को पंप्लेट्स एवं ऑडियो संदेशों के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं वाहन चालकों से इन नियमों का पालन करने की एवं सुरक्षित परिवहन की अपील की गई| इन नियमों में दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, दो से अधिक सवारी ना बैठने, फोन पर बात करते हुए वाहन ना चलाने, बिना लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन एवं बीमा के वाहन न चलाने ,शराब पीकर वाहन न चलाने, नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन न चलवाने जैसे यातायात संबंधी आवश्यक नियम सम्मिलित हैं|