आज दिनाँक 22 जनवरी 2021 को ग्राम धौलपुर खुर्द में चल रही राम कथा में पहुँचे टिमरनी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री संजय शाह जी । कथा का वाचन पंडित श्री राघवेंद्र जी महाराज अयोध्या धाम (उ.प्र) के मुखारबिंद से की जा रही है । इस अवसर पर विधायक श्री संजय शाह जी के साथ मंडल अध्यक्ष विनीत जी गीते, कैलाश जी पटेल , रामचंद्र जी देवड़ा, आर के यादव जी, कमल सिंह जी राजपूत, उमाशंकर जी यदुवंशी, माधवसिंह जी राजपूत भगतसिंह जी राजपूत, दीनबंधु जी राजपूत, अक्षय जी शांडिल्य, छोटू जी पटेल, कमलेश जी राजपूत, राधाकिशन जी राजपूत, बालकृष्ण जी मोरी, विनोद जी परमार, गोपालसिंह जी राजपूत, भैरव सिंह जी राजपूत एवं आशीष जी राजपूत सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद थे ।