कोरोना महामारी का दौर चल रहा है, मार्क्स लगाकर ही घर से निकले साथी ही नगर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारी जाएगी- नवागत थाना प्रभारी श्री परमार


------------------------------

       अनिल उपाध्याय 

            खातेगांव 

नवागत थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार ने कन्नौद पुलिस थाने का पदभार संभालते ही चर्चा में कहा कि कोरोना अभी खत्म नही हुआ है , आप सभी सावधानी बरते जिससे आप , परिवार व नगर सुरक्षित रहे ।

अवैध गतिविधियो पर सख्ती से निपटा जायेगा ,नगर के बिगडे यातायात को लेकर दुकानदारो , नागरिको, दुपहिया, चार पहिया वाहन चालक से अपने वाहन व्यवस्थित खडे करने को लेकर अनुरोध किया ।

रेत मामले को लेकर डम्परो व ट्रेक्टरो के द्वारा जो ओवर लोड के साथ ही रात के अन्धेरे मे जो रेत का अवैध रूप से ले जा रहे हे उन्हें खनिज विभाग के साथ जल्द संयुक्त रूप से कारवाई की जायेगी ।