डिप्टी रेंजर शेख छीतू खां के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित हुआ
--------------------------------
समाचार लाइव न्यूज
अनिल उपाध्याय
खातेगांव
क्षेत्रीय वन परिक्षेत्र रेंज खातेगांव में गत दिवस डिप्टी रेंजर शेख छीतू खां का विदाई समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ 35 वर्षों तक वन विभाग में अपनी सेवा पूर्ण करने के पश्चात 62 वर्ष की आयु में डिप्टी रेंजर शेख छीतू खां सेवानिवृत्त हुए इसी अवसर पर एसडीओ फॉरेस्ट श्री कैलाश वर्मा और वन परिक्षेत्र अधिकारी खातेगांव श्री खुमान सिंह सोलंकी के नेतृत्व में वन परीक्षेत्र रेंजर खातेगांव में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हुए डिप्टी रेंजर शेख छीतू खां ननासा वालों का शाल और श्रीफल देकर सम्मान किया गया साथ ही वन विभाग के उपस्थित सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने पुष्पा हारो से डिप्टी रेंजर श्री शेख का स्वागत किया इस अवसर पर डिप्टी रेंजर चंदपुरा श्री महेश वर्मा, मनोरा विक्रमपुर के डिप्टी रेंजर शुगर सिंह राजपूत मचवास के डिप्टी रेंजर श्री सूरज सिंह राठौर खातेगांव वा लीली के डिप्टी रेंजर श्री गोविंद व्यास एवं समस्त वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद ,रहे ज्ञात रहे कि सेवानिवृत्त हुए डिप्टी रेंजर शेख छीतू खां ने अपनी 35 वर्षीय सेवा में देवास जिले के विभिन्न रेन्जों में अपनी सेवा दी साथ ही वन विभाग के आला अधिकारियों द्वारा उनके श्रेष्ठतम कार्य के लिए श्री शेख को दो बार गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया ज्ञात रहे कि 35 सालों की सेवा में डिप्टी रेंजर शेख छीतू खां ने 1984 से 2013 तक वनरक्षक के पद पर सेवा की साथ ही 2013 से 2020 तक वनपाल के पद पर रहकर सेवा की इस सेवाकाल में डिप्टी रेंजर शेख छीतू खां द्वारा ना केवल अवैध कटाई वा अवैध अतिक्रमण को पर अंकुश लगाया गया बल्कि हर परिस्थितियों में वन विभाग के आला अधिकारियों के निर्देशों का पालन किया और पूर्ण ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठ तरीके से अपनी ड्यूटी की, बताया जाता है कि डिप्टी रेंजर शेख छीतू खां के अपने वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ भाईचारे व मैत्रीपूर्ण और अच्छे संबंध रहे साथ ही आम जनता से भी उनका व्यवहार स्नेह पूर्ण रहा विदाई समारोह के अंत में अपनी सेवा से सेवानिवृत्त हुए डिप्टी रेंजर श्री शेख ने नम आंखों से वन विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारियों से अपनी सेवा काल के दौरान हुई किसी भी प्रकार की गलती के लिए क्षमा याचना के साथ विदाई ली इस दौरान कई विभाग के कई लोगों की आंखें नम हो गई,
0 टिप्पणियाँ