खातेगाॉव मे हारे के सहारे की गूँज दो दिवसीय श्री खाटू श्याम प्राण प्रतिष्ठा प्रारम्भ शोभायाञा मे शामिल हुये श्रदालुगण 



---------------------

   खातेगाँव

संवाददाता अनिल उपाध्याय (9753414558

-------------------------

सारे जग में लखदातार "हारे के सहारे" बन महाभारत काल से सदा पूजित बाबा खाटू श्याम की गूँज अब खातेगांव में सदा गुँजायमान रहेगी, 

उक्त जानकारी देते हुए बाबा श्याम भक्त मंडल के मीडिया प्रभारी नारायण उज्जैनिया, मनोज जोशी को सूरजगढ़ के भक्तों ने बताया कि आज 378 बरसों से बाबा का निशान ध्वज चढता आ रहा है !आज उस ध्वजा को लेकर हम खातेगांव पहुंचे हैं, खातेगांव के भक्तों ने बताया की बाबा का चमत्कार हमारे जीवन में एक नहीं कई बार हुआ है हमारे क्षेत्र का यह पहला मंदिर जिस की प्राण प्रतिष्ठा में आज जन समुदाय उमड़ा है भक्त कविता मंगल ने बताया की बाबा ने हमारे परिवार में जो संकट के बादल मंडराते थे आज उन्हें दूर कर दिया आज हमारा परिवार स्वस्थ है उनकी महिमा का हम क्या बखान कर सकते हैं भक्त गोपाल मंगल ने बताया की बाबा एक बार जिसका हाथ थाम लेते हैं उसका हाथ कभी नहीं छोड़ते हम उनकी महिमा का बखान नहीं कर सकते भक्त विजय यादव माधव ने बताया की सूरजगढ का निशान ही विगत ३७८ वर्षो से राजस्थान के मुख्य खाटू धाम में सर्वप्रथम चढता आया हैं, वही सूरजगढ से आया हुआ निशान अब खातेगांव के खाटू श्याम मंदिर की शिखर ध्वजा के रूप में लहराता नजर आयेगा स्थानीय विद्यासागर स्कूल के पास वार्ड क्र. ०९ सिलावट मोहल्ला स्थित नवनिर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर में दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव ०१ दिसंबर से प्रारम्भ हो गया हे! प्रथम दिवस ०१ दिसंबर मंगलवार को प्रात: ०८ बजे सूरजगढ (राजस्थान) के निशान के साथ भव्य शोभायात्रा स्थानीय दुर्गा मंदिर थाना परिसर से प्रारंभ होकर मेन बाजार, चमन चौक, श्री राम मंदिर मार्ग से होती हुयी खाटू श्याम मंदिर पहुँची शोभा यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए शोभा यात्रा में महिलाएं एवं बच्चे कलश लेकर चल रही थी जबकि बीच में श्रद्धालु श्याम खाटू महाराज के भजनों पर नृत्य करते और झूमते नजर आ रहे थे शोभा यात्रा का नगर के अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया शोभायात्रा में रथ पर विराजमान खाटू महाराज के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा था जहाँ पूर्ण संस्कार विधी से पूजन प्रारंभ होगी, द्वितीय दिवस ०२ दिसंबर, बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होकर भंडारे के रूप में महाप्रसादी श्याम भक्तों को वितरित की जावेगी। शाम ०७ बजे से श्याम संकीर्तन के रूप में भजन संध्या होगी, जिसमें हिंदुस्तान की ख्यात खाटू भजन गायिका क्रष्ण प्रिया यादव एवं स्मिता गनुवाला (नागपुर) श्याम भक्तिरस की वर्षा से सराबोर करेगी,