देवास पुलिस ने पकड़े कुख्यात चैन स्नेचर एसपी ने पत्रकारवार्ता मे किया खुलासा:सफलता और सक्रियता को मिलेगा नकद पुरस्कार एसपी शिवदयाल सिंह


----------------------------

        अनिल उपाध्याय 

         देवास -मध्यप्रदेश

देवास शहर में चैन स्नेचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयालसिंह द्वारा सीएसपी विवेकसिंह चौहान के नेतृत्व में कोतवाली टीआई उमरावसिंह और थाना सिविल लाइन प्रभारी संजयसिंह के निर्देशन में एक टीम गठित की गई। टीम ने चैन स्नेचिंग की वारदातों को लेकर वारदात को अंजाम देने वाली जगहों पर लगे सीसी टीवी फुटेज खंगालने शुरू किए । जांच मे पुलिस को पता चला कि बाइक सवार दो व्यक्तियों द्वारा इन वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। सीसी टीवी फुटेज से बाइक और कपड़े के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया गया। पुलिस को पता चला कि स्नेचरों ने खरगौन, इन्दौर, धार, खण्डवा, रतलाम,देवास एवं अन्य जिलो मे चैन स्नेचिंग की वारदातो को अंजाम दिया है। पुलिस ने इसी आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले संजय पिता ब्रजमोहन चौकसे 44 वर्ष निवासी परदेशीपुरा ,इन्दौर हालमुकाम ग्राम तिल्लौरखुर्द थाना खुड़ेल जिला इन्दौर और रोहित उर्फ बारिक यादव पिता करणसिह यादव 35 वर्ष निवासी पण्डित दीनदयाल उपाध्याय नगर सुखलिया इन्दौर को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से पुलिस ने वारदात में प्रयोग की की गई दो पेशन मोटरसाइकिल, 1 मोबाईल, पांच चैन एक मगलसूत्र बरामद किया गया है। जप्त सामान की कुल कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक शिवदयालसिंह ने पत्रकारवार्ता मे बताया कि संजय पिता ब्रजमोहन चौकसे पर लूट एवं चैन स्नेचिग के कुल 30 से अधिक प्रकरण और रोहित उर्फ बारिक यादव के खिलाफ लूट एवं चैन स्नेचिग के कुल 6 प्रकरण खरगौन, इन्दौर, धार, खण्डवा रतलाम,देवास में अलग-अलग थानों में दर्ज है।




पुलिस को सीसीटीवी फूटेज से मिली बदमाशों की लिंक


शहर में हो रही चेन स्नैचिंग की वारदात को लेकर टीम ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी देखें। इस दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश का हुलिया वारदात करने वाले बदमाशों से मिलता नजर आया। इसी आधार पर पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की। जिस घर के सीसी टीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों तक पहुंचने में सफलता मिली है एस पी ने उनको भी इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही बदमाशों से जिस भी सोना-चांदी के व्यापारी ने लूट का माल खरीदा है उनको भी आरोपी बनाया जाएगा।

 पुलिस कप्तान डॉ.शिवदयालसिंह ने शहर की जनता से अपील की है कि अपने-अपने घरों पर सीसी टीवी कैमरा लगाये जिससे इस तरह की वारदातों तक पुलिस को पहुंचने में आसानी हो।दोनों बदमाश सुनसान, भीड़भाड़ वाले एवं अधेरे वाले इलाको मे रेकी कर अकेली महिलाओ एव पुरूषों को देखकर मौका पाकर चैन स्नेचिंग एव लूट की वारदात को अंजाम देते थे।


इनकी रही भूमिका


चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पकड़ने में सीएसपी विवेकसिंह चौहान ,डीएसपी (मुख्यालय सायबर) किरण कुमार शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना कोतवाली उमरावसिंह,थाना प्रभारी सिविल लाईन संजय सिंह,उप निरीक्षक पवन यादव,उप निरीक्षक अजय डोड,उप निरीक्षक हर्ष चौधरी,प्रधान आरक्षक खलील खान,संजय तंवर,आरक्षक मनोज पटेल,आरक्षक रवि गरोडा, थाना कोतवाली, आरक्षक धर्मवीर सिंह आरक्षक सतोष रावत थाना सिविल लाईन और सायबर सेल आरक्षक शिवप्रताप सिंह सेगर,आरक्षक सचिन चौहान का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस कप्तान ने टीम को 10 हजार रुपये प्रत्येक वारदात ईनाम राशि से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।