आष्टा दो युवक की डूबने से मौत सतनगरी के पास पपनाश नदी की घटना, आष्टा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों के शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से निकाला गया 


संवाददाता संजय जोशी

 बताया जा रहा है कि आष्टा के वार्ड 15 में रहने वाले 7 युवक सुबह सतनगरी स्थित स्थान पर नहाने गए थे। जिम से 2 को तैरना आता था बाकी तैरना नही जानते थे। आनंद नामक युवक ने जानकारी दी कि हम तैरना नही जानते थे इसलिए कमर तक पानी मे नहा रहे थे लेकिन अंकित को तैरना सीखना था इसलिए वह तैरने के लिए बार बार दूर जा रहा था जहाँ गहरा पानी था जहाँ दो युवकों के साथ अन्य लोग भी तेर रहे थे हमने उसे मना भी किया कि ज्यादा अंदर मत जाओ लेकिन अचानक वह गहरे पानी मे चला गया जिसे बचाने के लिए हैम लोगों ने प्रयास किया उसे पकड़ कर अपनी ओर खींचने का प्रयास किया लेकिन उसे बचाने में हम भी डूबने लगे मेरे मुंह मे पानी भरा गया में अंदर था मुझे नही पता इसके बाद क्या हुवा इसी तरह अन्य युवक एक के बाद एक एकदूसरे को बचाने में डूबते गए जब वहां लोगों ने देखा कि बहुत सारे युवक डूब गए है तो सभी ने प्रयास कर पांचो युवको को बाहर निकाला जिसमे से दो को अस्पताल भेजा जिन्हें डॉक्टरों ने म्रत घोषित कर दिया ।बाकी लोगो को स्थानीय लोगो ने उल्टा कर पानी निकाला किसी तरह उन्हें बचा लिया गया वरना घटना ओर बड़ी होजाती।

       उक्त घटना की जानकारी जैसे ही आष्टा टीआई सिदार्थ प्रियदर्शन को मिली वह तुरन्त घटना स्थल पहुचे अपने साथियों के साथ वहाँ उन्होंने स्थानीय लोगो की मदद से सभी को निकलवाने में मदद की ।उन्होंने बताया कि आज सुबह नदी में नहाने के लिए दोस्तों के साथ गए दो युवक सतनगिरी पपनाश नदी के गहरे पानी में चले गए जिससे दोनों पानी में डूब गए घटना लगभग सुबह 9 बजे की बताई जा रही है ।दोनों को पानी से निकालकर सिविल अस्पताल आष्टा लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया बताया जा रहा है के एक युवक अंकित पिता कमल राठौर निवासी इंदिरा कॉलोनी और दूसरा युवक कमल माहेश्वरी पिता मदनलाल माहेश्वरी आष्टा निवासी बताए जा रहे हैं दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की 1 सप्ताह के अंदर युवक के डूबने की यह दूसरी घटना है पहले भी अंकित नामक 16 वर्षीय बालक पत्थर खदान के बने गहरे तालाब में डूब गया था जिसकी लाश को 10 घण्टे के रेस्क्यू के बादएसडीआरफ की टीम ने निकाला था।