नर्मदा स्नान करने पहुंचे 4 युवक लापता




टिमरनी संवाददाता राहुल चार्ट

हरदा जिले के टिमरनी विकासखंड के अंतर्गत लछोरा नर्मदा घाट टिमरनी तहसील के लछोरा नर्मदा घाट पर नहाते समय  चार युवक की डूबने  की सूचना प्राप्त हुई है  युवक सिराली वावडिया के बताए जा रहे हैं टिमरनी प्रशासन पुलिस विभाग मौके पर पहुंचा चारों युवकों का कोई पता नहीं लग पा रहा है युवक सिराली  तहसील वावडीया के बताए जा रहे हैं।

राहुल, रोहित, जितेंद्र ,महेंद्र ,जाति राजपूत निवासी बावड़िया कला तहसील सिराली