भूतड़ी अमावस्या पर्व पर सिद्ध क्षेत्र नेमावर नही पहुंचे श्रदालु
वही नर्मदा तट के सभी घाट रहे सूने
-------------------------------
समाचार लाइव न्यूज
अनिल उपाध्याय
खातेगांव
दो दिन पूर्व नेमावर में रेस्ट हाउस पर बैठक रख कर अमावस्या पर आने वाले श्रद्धालुओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। वही कोरोना को देखते हुए भीड़ को रोकने के लिए चप्पे चप्पे पर राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन पूरे समय मुस्तेद रहा।बताया जाता हे की
नेमावर में नर्मदा का नाभि स्थल होने से स्नान का महत्व और भी बढ़ जाता है, पिछले कई वर्षों से श्रद्धालु भूतड़ी अमावस्या पर लाखों की संख्या में पहुंचते थे, देव पडियार भी पूरी रात जागकर स्नान ध्यान कर घर लौटते थे। लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष श्रद्धालु नही पहुँचे नेमावर में। वही एक ओर शासन प्रशासन की सख्ती तो वही कोरोना की मार के चलते व दिनोदिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक दिन पहले ही राजस्व व पुलिस विभाग की डयूटी आने वाले श्रद्धालुओं को रोकने के लिए लगा दी गई। आपको बता दे गत वर्ष इसी दिन लाखो की संख्या में श्रद्धालु की भीड़ नर्मदा तट पर स्नान दान के लिए उमड़ी थी, लेकिन इस बार कोरोना ने सबको हताश कर दिया। जिसके चलते कई श्रद्धालुओ को रास्ते से वापस बिना स्नान के लौटना पड़ा। वही घाट पर बैठे भिक्षुक दानदाताओं के इंतजार में टकटकी लगाए देखते रहे। इधर एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ,,एसडीएम संतोष तिवारी तहसीलदार सुश्री नाहिद
अंजुम, खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती सीईओ जनपद पंचायत खातेगांव टीना पवार ,सीएमओ नगर परिषद नेमावर अशोक कुमार भगोलिया नेमावर थाना प्रभारी, उप निरीक्षक शिव मूरत यादव ओम प्रकाश यादव, गंभीर यादव एसडीओपी ब्रिजेश सिंह कुशवाह ने बताया की पुलिस प्रशासन पूरे नेमावर क्षेत्र में पल पल अपनी पैनी नजर जमाए हुए थी। तो वही रास्ते मे आने जाने वाले श्रद्धालुओं को जगह जगह बेरिकेड्स लगाकर रोका गया। और वापस जाने की समझाईस दी गई। वही सड़क मार्ग पर बढ़ती भीड़ व घाटों पर खातेगांव, कन्नौद, नेमावर, की पुलिस सतत निगरानी करती रही।
0 टिप्पणियाँ