खाद्य विभाग की टीम पहुंची नेमावर कई दुकानदारों के भरे सैंपल,घरेलू गैस टंकी जप्त 



---------------------------

      समाचार लाइव न्यूज 

         अनिल उपाध्याय 

              खातेगांव 

शुक्रवार को अमावस्या के अवसर पर नेमावर स्थित खाद्य किराना एवं होटलों पर खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारकर किराना दुकानों के सैंपल भरे वही गैस की टंकी जप्त की खाद्य विभाग की टीम के अचानक नेमावर पहुंचकर छापामार कार्रवाई से दुकानदारों व्यापारियों में हड़कंप मच गया !दुकानदार राम अवतार का कहना है कि कोरोना की मार फिर बांढ का कहर और अचानक खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारकर अमावस्या पर्व पर उनके व्यापार को चौपट कर दिया! उधर खाद्य विभाग की जिला अधिकारी वैशाली सिंह का कहना है कि अमावस्या त्यौहार पर यह कार्रवाई अधिकारियों के निर्देश पर की गई है! खाद्य विभाग की टीम ने नेमावर के कई किराना व्यवसाईओ की दुकान पर पहुंचकर उनके सैंपल लिए तथा साथ ही होटलों की चेकिंग हुई कि जहां पर घरेलू गैस का उपयोग किया जा रहा था! खाद्य विभाग की इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों में असंतोष की देख गया!