नव दुर्गा उत्सव को लेकर आयोजकों की प्रशासन ने ली बैठक
~~~~~~~~~~~~~~
देवास ब्यूरो चीफ अनिल उपाध्याय
क्षेत्र में दुर्गाेउत्सव पर्व को लेकर नव दुर्गा उत्सव समिति के आयोजकों की एक बैठक प्रशासनिक अधिकारियों ने जनपद पंचायत सभागृह में ली बैठक में सभी नव दुर्गा उत्सव समिति के आयोजकों को गाइडलाइन का पालन करने के साथ ही शासन के दिशा निर्देशों के तहत आयोजन संपन्न करने की बात कही गई ,बैठक में एसडीएम संतोष तिवारी तहसीलदार सुश्री नाहिद अंजुम थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती आदि मोजूद थे! बैठक में अधिकारी गणो द्वारा बताया गया कि नव दुर्गा उत्सव समिति के आयोजकों को शासन के दिशा निर्देश एवं गाइडलाइन के तहत ही आयोजन कराना है! शासन ने जो गाइडलाइन तय की गई है उसका शत-प्रतिशत पालन कराना हर आयोजन की जिम्मेदारी है साथ ही यह भी कहा गया कि आयोजकों को को अपनी नव दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारी के नाम पता मोबाइल नंबर तथा निर्धारित आरती का समय तथा आयोजन के संबंध में जो भी ते हो उसकी विधि बत जानकारी प्रशासन को प्रतिदिन देना होगा बैठक में खातेगांव नगर एवं आसपास के गांव में नव दुर्गा उत्सव समिति के आयोजक मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ