--------------------------------
      अनिल धोसरिया 
          हाटपीपल्या 
हाटपीपल्या नगर के वार्ड क्रमांक 8 के बिहारीलाल उर्फ भेरूलाल धोसरिया की पुत्री कुमारी रीना धोसरिया का रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ में चयन होने पर सम्मान किया गया। 
मेवाड़ा माली समाज धर्मशाला में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी फुलचन्द्र धोसरिया की अध्यक्षता में मिश्रीलाल अंडेरिया नर्बत सिंह तलाया प्रेमकुमार जमोड़िया बंद्रमामा टेलर राधेश्याम हरनीया के विशेष अतिथि में समाजजनो की उपस्थिति में मेवाडा माली समाज की बेटी कुमारी रीना धोसरिया का पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया । 
अतिथियों का स्वागत अनिल धौसरिया श्याम जमोड़िया कन्हैया कछावा राधेश्याम बनेडिया चंपालाल गोलिया आदि द्वारा किया गया । 
कार्यक्रम में एडवोकेट राधेश्याम हरनिया प्रेम सिंह जमोड़िया फुलचंद्र धौसरिया बद्री मामा टेलर पत्रकार अनिल धौसरिया ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में रीना एवं उनके माता पिता का पुष्पमाला व साल श्रीफल से युवा मेवाडा माली मंच द्वारा स्वागत किया गया
बेटी किसी से कम नहीं 
रीना धोसरिया नें अपने उद्बोधन में कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं बस वह अपने लक्ष्य को लेकर सजग रहे एवं मेहनत करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करें माता पिता एवं अपने गुरु का सम्मान करें। 
कार्यक्रम का सफल संचालन सुभाष उत्पर्या एवं आभार पिन्टू जमोड़िया ने माना ।