मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संबल योजना में सिंगल क्लिक के माध्यम प्रदेश के 3700 हितग्राहियों के खाते में 80 करोड़ की राशि की अंतरित
---------
प्रदेश सरकार ने हर गरीब की मदद के लिए पुन: शुरू की संबल योजना
– मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर
देवास जिले के 354 हितग्राहियों के खाते में 7 करोड़ 78 लाख रूपये की राशि अंतरित
--------
संवाददाता
आनंद ठाकुर
देवास
जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना में 3 लाख 33 हजार 800 श्रमिक पंजीकृत
----------
देवास 23 सितम्बर 2020/ गरीब कल्याण सप्ताह के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में प्रदेश 3700 हितग्राहियों के खाते में 80 करोड़ रूपये की अनुगृह सहायता राशि राज्य स्तर से सिंगल क्लिक के माध्यम से ऑनलाईन अंतरित की। देवास जिले के 354 हितग्राहियों के खाते में 7 करोड़ 78 लाख रूपय की राशि अंतरित की गई। जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत 3 लाख 33 हजार 800 श्रमिक पंजीकृत है। जिला स्तरीय कार्यक्रम मल्हार स्मृति मंदिर देवास में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का उद्बोधन वर्चुअल माध्यम जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा हितग्राहियों ने देखा और सुना। इस दौरान श्री राजीव खण्डेलवाल, श्री रवि जैन, श्रीमती महेन्द्र सिंह कौर, श्री चैनसिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारियों में सीईओ जिला पंचातय श्रीमती शीतला पटले, नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान, श्री दशरथ सूर्यवंशी सहित अन्य अधिकारीगण तथा हितग्राही उपस्थित थे।
प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा, हर गरीब की मदद करना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान जनता के सच्चे सेवक है। मुख्यमंत्री ने गरीब की मदद के लिए संबल योजना पुन: शुरू की है। योजना का लाभ अब गरीबों को मिलने लगा है। संबल योजना गरीब बेसहारा का अधिकार है। संबल योजना गरीबों को उनका हक देने के लिए प्रदेश सरकार ने बनाई है। यह योजना बेसहारा गरीबों के लिए दुनिया की सबसे बडी योजना है। इस योजना से प्रदेश के गरीबों की जिन्दगी बदल गई है। प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में गरीब कल्याण सप्ताह मना रही है। जिसके अंतर्गत आज संबंल के हितग्राहियों के खातें में राशि अंतरित की गई है। मुख्यमंत्री ने संबल योजना में सिंगल क्लिक के माध्यम आज प्रदेश के हितग्राहियों के खाते में राशि की अंतरित की है। जिसमें देवास जिले के हितग्राहियों के खाते में राशि भी अंतरित की गई।
मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेश की लाडली लक्ष्मी योजना को अन्य प्रदेशों ने भी लागू किया है। प्रदेश सरकार गरीबों को एक रूपये में राशन उपलब्ध करा रही है। प्रदेश सरकार ने वनवासियों को वनाधिकार पट्टे दिये है। वनवासी बरसों से खेती कर रहे थे पर उनके मालिक नहीं थे, अब उन्हें पट्टे मिलने से सारी सुविधा मिलेगी, पट्टा मिलने से उनकी जिंदगी में बदलाव होगा। प्रदेश सरकार सबका साथ विकास को लेकर कार्य कर रही है। उन्होंने ने संबंल के हितग्राहियों से अनुरोध किया कि आप सभी अपनों की याद में एक पेड़ लगाये। पेड़ के बडे होने तक उसकी देख भाल भी करे।
देवास जिले में आज जनपद पंचायत बागली के 117 हितग्राहियों के खाते में 2 करोड़ 56 लाख रूपये, जनपद पंचायत कन्नौद के 100 हितग्राहियों के खाते में 2 करोड़ 28 लाख रूपये, जनपद पंचायत सोनकच्छ के 34 हितग्राहियों के खाते में 74 लाख रूपये, जनपद पंचायत खातेगांव के 29 हितग्राहियों के खाते में 66 लाख रूपये, जनपद पंचायत टोंकखुर्द के 26 हितग्राहियों के खाते में 54 लाख रूपये, नगर निगम देवास के 14 हितग्राहियों के खाते में 28 लाख रूपये, नगर परिषद नेमावर के 6 हितग्राहियों के खाते में 12 लाख रूपये, नगर परिषद खातेगांव के 8 हितग्राहियों के खातें 16 लाख रूपये, नगर परिषद करनावद में 8 हितग्राहियों के खाते में 18 लाख रूपये, नगर परिषद कांटाफोड के 6 हितग्राहियों के खाते में 14 लाख रूपये, नगर परिषद सतवास में 2 हितग्राहियों के खाते में 4 लाख रूपये, नगर परिषद लोहारदा के 1 हितग्राही के खाते में 2 लाख रूपये, नगर परिषद कन्नौद के 2 हितग्राहियो के खाते में 4 लाख रूपये तथा नगर परिषद पिपलरावं के 1 हितग्राही के खाते में 2 लाख रूपये अंतरित किये गये। मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना कार्यक्रम देवास जिले में प्रत्येक जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर आयोजित किया गया।
0 टिप्पणियाँ