भौरासा


मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना अंतर्गत कार्यक्रम आपका संभल आपकी सरकार का आयोजन हुआ



परिषद द्वारा संबल योजना के अंतर्गत छे लाख 15 हजार रुपए के प्रमाण पत्र व राशि वितरित कि गई





संवाददाता

आनंद ठाकुर

देवास



भौरासा प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर गरीब कल्याण सप्ताह के तहत मध्यप्रदेश शासन द्वारा आज मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत कार्यक्रम आपका संभल आप की सरकार में अनुग्रह अंत्येष्टि सहायता राशि हितग्राहीयो को दी गई जिसमें भौरासा नगर परिषद द्वारा नगर के सामने कैंप लगाकर आज मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उपभोक्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा भी की गयी। सी.एम.ओ. शिवांगी अग्रवाल ने बताया कि आज नगर परिषद ने कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अंत्येष्टि सहायता राशि हितग्राही ,निशा, पति ओमप्रकाश कुमावत, को राशि अनुग्रह 2 लाख और अंत्येष्टि 5 हजार रुपए एवं साबिर, पिता सलमान खान ,को अनुग्रह 4 लाख रुपए अंत्येष्टि 5 हजार रुपए व हनीफ, पिता शाकिर ,को अंत्येष्टि सहायता 5 हजार रुपए व ईश्वर गिरी पिता बापू गिरी को 5 हजार रुपए नगर परिषद भौरासा के द्वारा प्रदान की गई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनकच्छ तहसीलदार व प्रशासक जीएस पटेल थे कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय जोशी ने की कार्यक्रम के विशेष अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष आराम सिंह ठाकुर ,बाबूलाल डोडिया, पूर्व पार्षद नवीन यादव, संजय बारोड, थे इसी दौरान मुख्यमंत्री ने उपभोक्ताओं से भाजपा के राज में जनता हाल भी जानने की कोशिश की। उपभोक्ताओं से जाना कि मध्य प्रदेश में जनता भाजपा के शासन से मामा शिवराज के राज में सुखी है भी या नही हैं वही यहां बैठे लोगो द्वारा भी शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम टीवी पर देखा गया

 कार्यक्रम का संचालन अंतिम बोडाना ने किया