सेवा कार्य कर मनाया एन. एस. एस. का स्थापना दिवस


 निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य के लिये सदैव तत्पर रहते हैं एन. एस. एस. के स्वयंसेवक:- हरीश गोहिया



संवाददाता राहुल  जाट

शासकीय महाविद्यालय टिमरनी में  राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर बड़े सेवा कार्य कर मनाया स्थापना दिवस प्रातः 10 बजे से स्वयंसेवको ने श्रमदान कर परिसर की सफाई का कार्य किया श्रमदान के पश्चात स्वयं सेवकों ने सेवा कार्य करते हुए कोविड-19 को लेकर लोगो को जागरूक करते हुए कॉलेज के सामने आने जाने बालो व्यक्तियों को जो बिना मास्क जा रहे थे,उन्हें मास्क वितरण किये एवं उन्हें कोरोना के प्रति साबधानी रखने के लिए समझाइस देते हुए उन्हें मास्क लगाने एवं दूरी बनाने रखने के लिए प्रेरित किया गया , इसके पश्चात कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता संस्था प्राचार्य डॉ विनीत रघुवंशी ने की कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में दीपक विबरिया एव हरीश गोहिया एवं कार्यक्रम अधिकारी  धर्मेंद जमरा एवं सुश्री मिनाक्षी यादव ने कार्यक्रम की शुरुआत विवेकानंद जी के चरणों मे दीप प्रज्वलन कर की गई इसके पश्चात स्वयंसेवक दीप्ति गौर, ललिता नागर, सोनाली दुबे द्वारा लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में डॉ विनीता रघुवंशी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना की युवाओ में  में आपसी समन्वय की भावना उतपन्न हो और स्वयंसेवक समाज उत्थान के लिए  निस्वार्थ भाव से सामाजिक कार्यो के माध्यम से समाज मे जन जागृति लाने का कार्य करते दीपक विबरिया ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वयंसेवक स्वानुशासन के साथ शिक्षा के साथ गतिविधियों में सहभागिता कर अपने व्यक्तित्व का विकास करते हैं, हरीश गोहिया ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक में नही आप की भावना के साथ सहयोग एवं सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते है राष्ट निर्माण एवं देश के विकास में सदैव सेवा कार्य करते रहते है राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक  देश पर कोई भी संकट आता है, कोई महामारी आपदा आती है ,तो एन एस एस के स्वयं सेवकों को सेवा कार्य के लिए देश के प्रधनमंत्री द्वारा आव्हान किया जाता है और स्वयं सेवक सदैव उस पर खरे उतरते है इसी भावना के साथ स्वयंसेवक  सदैव तत्पर रहते हैं। कार्यक्रम में मिनाक्षी यादव पंकज खंडेरिया ने भी अपने विचार रखे एवं कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र जमरा ने आभार मानते हुए कहा कि ऐसे ही सेवा कार्य की भावना के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना आगे भी कार्य करती रहेंगी जिससे युवाओं में सामाजिक कार्य करने की भावना उत्पन्न और समाज में मानवीयता की एक अच्छी व्यवस्था का निर्माण हो। कार्यक्रम का संचालन सुदीप काशिव एवं प्रखर तिवारी ने किया कार्यक्रम के आयोजन में  सुमन धुर्वे , सुलोचना विश्वकर्मा , चंचल चौधरी, हर्षा मालवीय , विजेता ओसवाल , शायमा कुरैशी , रोहित चौधरी आदि ने अपने विचार रखें ।