टोंकखुर्द पुलिस की सक्रियता से सक्रिय डीजल चोरों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता 




देवास संवाददाता आनंद ठाकुर

दिनांक 23.09.20 को फरियादी संतोष पिता प्रेमलाल जाति धोबी उम्र 35 साल निवासी ग्राम गरेरा धोबिया जिला दतिया ( म.प्र . ) दिनांक 22.09.20 को जीरापुर से ट्रक क्रं एमपी 09 एचएच 6335 मे गेहूं भरकर महाराष्ट्र के लिये निकला था । फरियादी ने अपने ट्रक मे सारंगपुर से आगे भारत पेट्रोल पंप से 257 लीटर डीजल भरवाया था उसकी गाड़ी मक्सी के बाद रुक रुक चल रही थी तो उसने ठण्डी होने के लिये चिड़ावद ब्रिज के पास गाड़ी खड़ी कर ली थी । खड़ी गाड़ी से कोई अज्ञात व्यक्ति 200 डीजल चोरी कर के ले गये ।

फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्रं 212/20 धारा 379 भादवि का कायम कर आरोपियो की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन कर श्रवण पिता घनश्याम बघेल उम्र 22 साल निवासी 105 यशवंत नगर बालगढ़ देवास एवं शेरसिह पिता भगवत सिह राजगोड उम्र 31 साल निवासी लाहेरी जहिद थाना इच्छावर सीहोर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 120 लीटर डीजल बरामद किया जाकर इंडिका कार जप्त की गई ।

आरोपियो को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया । उल्लेखनीय है कि विगत कुछ महिनो से थाना टोकखुर्द क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच -3 पर रोड किनारे ढाबो पर खड़े वाहनो से डीजल चोरी की सूचना मिल रही थी ।

चोरी पर अंकुश लगाने के लिये आलरी फाटा , नावदा फाटा पर पुलिस बल लगाया गया था ।

पुलिस की मुस्तेदी से दिनांक 23.09.20 को आलरी फाटा पर लगे आरक्षक 798 सौदानसिह एवं सैनिक 26 धर्मेन्द्र ने सूचना मिलने पर घटना स्थल एवं आसपास के ढाबों पर सघन चैकिंग की जिसके परिणाम स्वरुप आरोपियों को पकडने मे सफलता मिली । पूर्व मे भी डीजल चोरो को पकडने के लिये पुलिस अधीक्षक डॉ .शिवदयालसिंह , अतिपुअ , अपुअ सोनकच्छ के निर्देश मिलते रहे हैं । वरिष्ठ अधिकारीगणो के मार्गदर्शन को अमल मे लाते हुए दिनांक 23.09.20 को घटित घटना पर तत्काल सक्रियता ब�