देवास --


युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने किया विरोध प्रदर्शन,,,,


सरकार के किसान अध्यादेश और निजीकरण का विरोध,,,,



केंद्र सरकार के खिलाफ निकाली मशाल रैली की नारेबाजी,,,,


संवाददाता 

आनंद ठाकुर

देवास


देवास केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे अध्यादेश से किसानों में काफी आक्रोश है और पूरे देश का किसान आंदोलित है वहीं दूसरी ओर प्रदेश में कई किसानों के साथ बीमा वितरण में भी छलावा किया गया है और वर्तमान में भी शासन द्वारा सर्वे में लापरवाही की जा रही है तो कई किसानों को अभी तक भी गेहूं तुलाई का पैसा भी नहीं मिला है युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह  गौड़ ने बताया कि किसानों के हक में आवाज बुलंद करने के लिए अध्यादेश के विरोध में आज युवा कांग्रेस एवं वरिष्ठ कांग्रेसी जनों द्वारा  मशाल जुलूस निकाला गए गया है जुलूस में कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के हक में आवाज बुलंद करते हुए सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए चल रहे थे गौड़ ने कहा कि सरकार द्वारा लाए जा रहे किसान बिल के कारण देश भर में किसान आंदोलित है और इस बिल में सरकार की कुछ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने की मंशा भी है कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में किसानों का अपमान नहीं होने देगी वही कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने भी किसानों के साथ बीमा वितरण में छलावा किया है सर्वे में भी सरकार द्वारा लापरवाही की जा रही है वही कहा कि किसी भी सरकार को अपने देश के नागरिकों को संतुष्ट करने के बाद ही नए कानून बनाने चाहिए और किसान भारतीय अर्थव्यवस्था की न्यू है और यदि वही परेशान रहेगा तो खुशहाली की बात करना बेईमानी है