देवास
कमलनाथ सरकार की दुहाई देते अब हर उपचुनाव के लिए विधानसभाओं में उतरे कंप्यूटर बाबा ,,,
संवाददाता आनंद ठाकुर
आज देवास की हाटपिपलिया विधानसभा में शिप्रा तट के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे और कमलनाथ सरकार के लिए मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने के लिए मैदान में उतरे कंप्यूटर बाबा
VO मां नर्मदा और शिप्रा के पावन तट पर आज राष्ट्रीय संत श्री श्री कंप्यूटर बाबा की अगवाई में लगभग 200 साधु संत और इतने जनप्रतिनिधियों द्वारा मां क्षिप्रा की पूजा अर्चना करने के बाद महाआरती कर लोकतंत्र बचाओ यात्रा की शुरुआत की हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र मे संतो के आगमन से कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल गदगद हो गए और उन्होंने संतो के श्री चरणों में नमन करते हुए उनसे मां क्षिप्रा के पावन तट पर आशीर्वाद प्रदान कर आशीर्वाद लिया इस अवसर पर उनके पिता हाटपिपलिया के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जी बघेल एवं उनके साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ जन उपस्थित थे इस अवसर पर संत जी के शुभ हाथों से मां क्षिप्रा नदी बचाओ के रंग में डूबे संत श्री कंप्यूटर बाबा ने 50 लोगों को सम्मान पत्र भेंट किए । बड़ी संख्या में उपस्थित संतो के बीच शिप्रा महानदी से हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर मां शिप्रा के कलेजे को छलनी करते रेत व्यापारियों को बीजेपी सरगना से जुड़ा होना बताया साथ ही पूना उपचुनाव के लिए भाजपा में शामिल हुए विधायकों को गद्दार बताते हुए सर्वप्रथम सांवेर विधायक तुलसी सिलावट को गद्दार नंबर 1 विधायक हाटपिपलिया मनोज चौधरी को 22 नंबर का दर्जा देते हुए खूब गद्दारी का तंज कसते हुए जनता जनार्दन द्वारा सौभाग्य देने की बात कही।कंप्यूटर बाबा ने यहां एक बड़ी बात कर डाली जिसमें मनोज चौधरी को जोड़ते हुए कहा कि सिंधिया ने पहले देश के साथ गद्दारी की थी नहीं तो देश पहले ही आजाद हो जाता और आज पार्टी के साथ गद्दारी की है उनके खून में ही गद्दारी है और गद्दारी के रूप में मनोज चौधरी बावीस वे नंबर पर अब भाजपा में शामिल होकर चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन जनता जनार्दन है जो अब निर्णय लेगी और उचित प्रत्याशी को चुनाव जीत आएगी
0 टिप्पणियाँ