ब्रेकिंग न्यूज़ ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर तीन की घटनास्थल पर मौत कन्नौद -आष्ट्रा मार्ग के सिया घाट बैरियर के समीप की घटना सिद्धिगंज थाना क्षेत्र का मामला मृतक तीनों कुसमानिया थाना कन्नोद निवासी


  
 

-------------------------------

        समाचार लाइव न्यूज 

          अनिल उपाध्याय

                देवास 

कन्नोद- आष्टा राजमार्ग पर बुधबार सुबह सिया घाट बैरियर के आगे आष्टा की ओर कुसमानिया से बाइक पर जा रहे बाइक सवार को सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार तीनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल सिद्धि गंज थाना जि. सिहोर होने से तीनों को आष्टा अस्पताल पीएम के लिए हंड्रेड डायल के द्वारा ले जाया गया जिनकी पहचान बाइक नंबर एमपी41.9051 के द्वारा कुसमान्या निवासी रमेश पिता मूलचंद 55 साल बागवान तथा अनारी बाई पति सुंदरलाल 45 साल बागवान तथा बाइक सवार रवि पिता सुंदरलाल 25 साल बागवान निवासी कुसमानिया के रूप में हुई , ग्राम पंचायत भिलाई के पंचायत सचिव राजेश बागवान के परिवार के मृतक बताए गए हैं आष्टा अस्पताल से पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं तीनों आष्टा किसी कार्यक्रम में बाइक से जा रहे ,थे की घटना घट गई