संवाददाता

आनंद ठाकुर

देवास

देवास = लगातार कोरोनावायरस संक्रमण बढ़ने के संकेत हर ओर से मिल रहे हैं। दूसरी ओर जिला प्रशासन और नगर निगम दोनों ने ही कोरोना संक्रमण रोकने के जो उपाय कुछ माह पूर्व शुरू किए गए थे वे आज वह पूरी तरह से बन्द हो चुके हैं ।फिर बात देवास शहर की हो या माता टेकरी की शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि जिस समय लॉक डाउन चल रहा था सारे व्यापार-व्यवसाय बंद से लोग अपने घरों में कैद थे उस समय नगर निगम के वाहनों से शहर भर में स्वेग मशीन के द्वारा दवाई का छिड़काव हो रहा था। इसी के साथ माता टेकरी पर भी 8 जून को लॉक डाउन खुला और वहां दर्शन करने की अनुमति दी गई तब कुछ दिन तक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग के साथ दर्शनार्थियों के आने जाने वालों के नाम के साथ सैनिटाइजिंग की व्यवस्था भी की थी लेकिन उक्त व्यवस्था कुछ दिनों तक चलने के बाद पूरी तरह से बन्द हो चुकी है । कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि क्या शहर के लोग यह मान ले कि प्रशासन की ओर से कोरोनावायरस संक्रमण  रोकने के जो उपाय किए गए थे वह इसलिए बंद कर दिए गए हैं कि अब इनकी आवश्यकता नहीं है या कोरोना संक्रमण अब फेल नहीं रहा है ।जब कि शासन स्वयं मान रहा है कि यह कोरोना का पिक अवर है  कांग्रेस ने मांग की है कि शीघ्र ही प्रशासन पूरे शहर में दवाई का छिड़काव करवाएं वही माता टेकरी पर जो थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजिंग की व्यवस्था की थी वह भी फिर से शुरू कराएं  या प्रशासन  यह घोषणा करदे कि  कोरोना संक्रमण रोकने के उपायों  की  अब आवश्यकता नहीं है। जिसेसे शहर के लोग जागरूक हो जाएं और अपने बचाव करने के उपाय वे स्वयं कर ले ।