किसानों के हित में काम करती है भाजपा सरकार:विधायक शर्मा
सातल मे 38 लाख रुपये की लागत से बनने वाली गोशाला का किया भूमिपूजन
---------------------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम देवास जिले के 01 लाख 41 हजार 695 किसानों के खातें में 133 करोड़ 75 लाख 9 हजार 609 रूपये की सोयाबीन फसल बीमा दावा राशि हस्तांतरित किया। देवास जिले में खरीफ सोयाबीन फसल 2019 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खातेगावं तहसील के 15 हजार 171 किसानों के खातों में 29 करोड़ 21 लाख 2 हजार 641 रूपये की सोयाबीन फसल बीमा दावा राशि की हस्तांतरित की। खातेगांव जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत ओंकारा मे कार्यक्रम आयोजित किया गया।जहां विधायक आशीष शर्मा ने किसानों को संबोधित किया ओर कहा की भाजपा सरकार किसानों के हित में काम करती है,हर किसान को बीमा राशी मिलेगी,जो किसान रह गये है उनके नाम भी आ जायेंगे। इस दौरान एसडीएम संतोष तिवारी ,जनपद पंचायत सीईओ टीना पंवार ,जनपद अध्यक्ष गुलाब बाई टाडा, हरणगाव भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश मीणा,खातेगांव मंडल अध्यक्ष कचरू पटेल, कैलाश टाडा, मदन मालवीय जनपद सदस्य मनोहर किनारी, ओंकारा सरपंच सवाईसिंह भुसारिया,सुनील प्रजापत, विक्रमपुर सरपंच सत्यनारायण पालीवाल, सागोनिया सरपंच रामदयाल डावरे,जनपद सदस्य सुगना बाई भलावी, राजेश ठाकुर,एई धरमरसिंह यादव, सहित अन्य अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधिगण तथा किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम में किसानों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन देखा और सुना।पांच किसानों को वीमा के प्रमाणपत्र वितरित किये। ओंकारा पंचायत के सताल ग्राम मे 38 लाख रुपये की लागत से गो शाला का भूमिपूजन किया गया। विधायक आशीष शर्मा ने कहाँ की समय सीमा में गो शाला का निर्माण उच्च कोटि का किया जावेगा l
0 टिप्पणियाँ