गुमशुदा महिला का शव गांव के ही तलाव में तैरती मिला, 


---------------------------

      समाचार लाइव न्यूज  

       अनिल उपाध्याय 

              खातेगांव 

घर से बगैर बताए कहीं चले जाने पर महिला के परिजनों ने महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया महिला को ढूंढने पर महिला का शव गांव के ही तलाव में तैरता हुआ मिला !पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका पंचनामा तैयार कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप कर मामले में मर्ग कायम किया है!


भंवर सिंह पिता लक्ष्मण सिंह जाति राजपूत उम्र 40 साल ने 

खातेगांव पुलिस थाना पहुंचकर बताया कि मैं ग्राम कणा बुजुर्ग रहता हूँ! तथा खेती करता हूँ। मेरा एक भाई उमेशसिंह और दो बहन बड़ी लाडकुंवर है और छोटी राजू बाई थी। मेरी छोटी बहन राजू बाई का ससुराल ग्राम हाटपिपलिया में है। मेरी

बहन राजू के पति बबलू का देहांत करीब 7-8 साल पहले हो गया है जिसके कारण मेरी बहन राजू का मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। तभी से मेरी बहन राजू बाई मेरे पास ही कणा में मेरे घर पर रहती थी। दिनांक 24.09.2020 को मेरी बहन राजू बिना बताए घर कही चली गई थी जिसकी गुमशुदा की रिपोर्ट मैने

थाना खातेगांव पर लिखवाई है। आज दिनांक 26.09.2020 को सुबह करीब 06.00 में गांव के तालाब तरफ लेट्रिन गया था तो मुझे दूर से तालाब के किनारे से करीब 20 फीट दूर तालाब के पानी में हरे रंग की साड़ी दिखी फिर मैने तालाब के पास जाकर देखा तो मेरी बहन राजू बाई की लाश पानी में तैर रही थी।

फिर मैं घर पर गया जहा पर मैने मेरी पनि ममता,भाई उमेशसिंह और मां मानकुंवर को बताया और फिर गांव में चौकीदार गोविंद को बताया और साथ लेकर तालाब पर गया। फिर मैने 100 डायल गाड़ी को फोन

लगाया गाड़ी आई जहा पर पुलिस ने लोगो की सहायता से मेरी बहन की लाश को तालाब के पानी में से निकाला फिर हम लोग ट्रेक्टर ट्राली से मेरी बहन की लाश को सरकारी अस्पताल खातेगांव लेकर आए जहा पीएम के बाद शव हमें सौंपकर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया हे