खातेगांव -सतवास मार्ग पर दो कारों की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत, कई लोग घायल




-------------------------------------

       समाचार लाइव न्यूज 

       अनिल उपाध्याय 

           खातेगांव 

रविवार शाम को खातेगांव -सतवास मार्ग पर अजनास पेट्रोल पंप के सामने दो कारों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत में( दुर्घटना) में दोनों कारों में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ,एक कार में सवार घायलों को 108 वाहन सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा, जबकि दूसरी कार में घायल लोग एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं! एक वाहन में सवार घायलों की सूचना पुलिस थाने पहुंची जबकि दूसरी गाड़ी में घायल लोगों की सूचना अभी पुलिस तक नहीं पहुंच पाई है


खातेगांव पुलिस थाने में पदस्थ उनि अरविंद भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सुदामा प्रसाद पिता मदनलाल गढ़वाल उम्र 42 साल निवासी ग्राम बुरट थाना कन्नोद ने

बताया की ग्राम बुरुट थाना कन्नौद रहता हूँ व खेती करता हूँ। आज दिनांक 27.09.2020 को

शाम करीब 06.00 बजे मैं मेरे घर ग्राम बुरुट में था कि उसी समय मेरे मौसी के लड़के महेश

कड़वाल पिता जगदीश कड़वाल नि0 ग्राम छापरी थाना गोपालपुर जिला सीहोर ने मुझे मेरे

मोबाईल पर फोन लगाकर बताया कि ग्राम अजनास में पेट्रोलपंप के पास मेरी कार का एक्सीडेंट हो गया है । मुझे व लड़के अमन उर्फ कान्हा को चोटे आई है। 108 गाड़ी हमे सरकारी अस्पताल खातेगांव लेकर जा रही है। फिर मैं सरकारी अस्पताल खातेगांव आया जहा पर मुझे महेश ने बताया कि आज मैं और कान्हा दोनो अपनी कार नं. MP-09 HD7828 से डबलचौकी काम से गया था। वापस घर छापरी आते समय शाम करीब 05.30 बजे

जैसे ही मैं ग्राम अजनास पेट्रोलपंप के पास पहुंचा की सामने की तरफ से बिना नम्बर की सफेद रंग की नई क्रेटा कार का चालक अपनी कार को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक

चलाकर लाया और मेरी कार में टक्कर मार दी जिससे मुझे छाती में ,माथे पर और अमन को

दाड़ी, पैर व हाथ में चोट लगी है। महेश व अमन को इंदौर रेफर कर दिया है । मैं थाने पर

रिपोर्ट करने आया हूँ रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे। उधर सामने दुर्घटना वाली कार से अभी किसी भी फरियादी ने थाने पहुंचकर सूचना नहीं दी है लेकिन यह जानकारी मिली है कि उस कार में सवार घायल खातेगांव के एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं