टोंकखुर्द पुलिस को मिली बड़ी सफलता
दो नाबालिग लड़की को अपहरणकर्ताओं से छुड़वाया
आरोपियो को भेजा जेल
देवास संवाददाता आनंद ठाकुर
टोंकखुर्द - टोंकखुर्द थाने पर 10 दिन पहले दीपक नामक लड़के ने थाने आकर बताया कि मेरी बहन जिसकी उम्र करीब 17 साल 10 माह है 6 सितंबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई है इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप क्र.204/20 धारा 363 भादवि का कायम कर दौराने विवेचना में लिया अभी इसकी गुत्थी सुलझी ही नहीं थी तभी दिनांक. 19 सितंबर को इंदु बाई ने थाने आकर बताया कि मेरी बड़ी लड़की उम्र 15 साल अपनी छोटी बहन पायल उम्र 10 वर्ष के साथ घर पर पड़ोस में सिलाई मशीन पर कपड़े सिलाने का बोल कर गई थी लेकिन 1 घंटे बाद छोटी लड़की पायल ने आकर बताया कि पड़ोस में रहने वाला गोपाल पिता प्रहलाद सिंह माही ढाबे के सामने से उसकी बड़ी बहन को बैठाकर कहीं ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने अप क्र.210/20 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया नगर में हुई दो नाबालिग लड़कियों के गुमशुदा की घटना को ने गंभीरता से लेते हुए टीआई प्रीति बाथरी ने पुलिस अधीक्षक महोदय तथा अति पुलिस अधीक्षक महोदय सोनकच्छ के मार्गदर्शन में अपने थाने की टीम को दोनों नाबालिक गुमशुदा लड़कियों की तफ्तीश में लगाया इसी दौरान गुमशुदा लड़की की एक सहेली रानू से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो उसके द्वारा एक मोबाइल नंबर दिया गया जो किशोरी के जीजा अयूब खान का था जिसके लोकेशन साइबर सेल के माध्यम से निकलाई गई जिसके लोकेशन ट्रेस ग्राम बड़ुद सनावद जिला खरगोन पाई गई इस पर गठित टीम ग्राम बड़ुद पहुंची तथा टीम ने संदेही अय्यूब को पकड़ा तथा थाने लाकर उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैंने दोनों नाबालिक तथा गोपाल को ग्राम पुनर्वास सनावद में एक घर में रखा है इस पर पुलिस टीम आरोपी अय्यूब को लेकर बताए गए घर पर पहुंची यहां से दोनों नाबालिक लड़कियां तथा गोपाल मिले जिन्हें पुलिस साथ लेकर टोंकखुर्द थाना पहुंची आरोपियों से पूछताछ में मालूम हुआ कि पहले नाबालिक लड़की को आरोपी अय्यूब उम्र 33 साल निवासी बडुद तथा दूसरी नाबालिग लड़की को गोपाल पिता प्रहलाद उम्र 19 साल निवासी टोंकखुर्द से बरामद किया दोनों अपहर्ताओं को पुलिस द्वारा 24 घंटे में पकड कर दोनों आरोपियों अयूब तथा गोपाल को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया ।
0 टिप्पणियाँ