इंदौर ने लगातार चौथी बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का किताब जीत लिया है.

 आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के नतीजे घोषित किए है. 





संवाददाता

आनंद ठाकुर

इंदौर देवास


जिसको लेकर इं दौर में उत्साह का माहौल है. इंदौर के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है, जिसको खास बनाने के लिए नगर निगम के द्वारा रंगोली बनाई जा रही है.


भोपाल। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ने चौथी बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का किताब जीत लिया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण के परिणाम की घोषिण किए. स्वच्छता सर्वेक्षण- 2020 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों को कुल 129 पुरस्कारों की घोषणा पीएम मोदी ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की. जिसमें मध्य प्रदेश के इंदौर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में चौका लगाया है, जिसको लेकर निगम कर्मचारियों सहित आम जनता में भी उत्साह का माहौल है.


इंदौर के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है, जिसको खास बनाने के लिए नगर निगम के द्वारा रंगोली बनाई जा रही है. इसे लेकर शहर में भी खास तैयारियां की जा रही हैं. कई बड़े चौराहों पर नगर निगम के द्वारा रंगोलियां बनवाई गई हैं. वहीं नगर निगम के कर्मचारियों ने भी जश्न मनाने के लिए खास इंतजाम कर रखा है.


इंदौर में जश्न का माहौल


स्वच्छता में लगातार नंबर वन बने रहने के कारण इंदौर ने विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है.