दो युवको ने किया कोरोना को परास्त लौटे घर 


टिमरनी विकासखंड मे कोरोना संक्रमण के मरीजो का स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज होने का सिलसिला लगातार जारी है 



 


संवाददाता राहुल जाट

आपको बता दे टिमरनी कोविड केयर सेटर मे 19 व्यक्ति मे से दो लोगो को डिस्चार्ज किया गया 


 ब्लाक मेडिकल आफीसर डॉ एम के चौरे ने डिस्चार्ज हुये मरीजो को सात दिनो तक होम आईसोलेशन में रहने की सलाह भी दी साथ ही आवश्यक दवाई दी


इस दौरान टिमरनी एस डी एम सहित तहसीलदार धर्मेन्द्र चौकसे ,ब्लाक मेडिकल आफीसर डा एम के चौरे चिकित्सक राजेश मीणा नर्स स्टाफ शोभा मानकर ने कोरोना से स्वस्थ्य हुये मरीजो को पुष्प वर्षा कर किया घर के लिए रवाना