आष्टा वन विभाग ने की छापामार कार्यवाही अवैध रूप से चलाई जा रही कटर मशीन व सागवान की गीली सिल्ली की बरामद आरोपी हुवा फरार




संजय जोशी 

        आष्टा वन विभाग को क्षेत्र में अवैध सागवान की लकड़ी से फर्नीचर व दरवाजे आदि बनाकर बाजार में ऊँची कीमत पर सप्लाई करने की खबर मिल रही थी जिसपर आज मुखबिर की सूचना पर अमले ने ग्राम भटोनि से रमेश विश्वकर्मा के यहाँ छापा मारा जहाँ से 2 कटर सहित बड़ी मात्रा मैं सागवान से बनी सामग्री व सागवान की गीली सिल्ली बरामद की है जिसकी कीमत दो से तीन लाख रुपये की बताई जा रही है उक्त कार्यवाही वन अधिनियम के तहत की जा रही है।